फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND; Perth Test : जब विराट कोहली और टिम पेन का मसला सुलझाने अंपायर को बीच में आना पड़ा-VIDEO

AUSvsIND; Perth Test : जब विराट कोहली और टिम पेन का मसला सुलझाने अंपायर को बीच में आना पड़ा-VIDEO

पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन भी विराट कोहली और टिम पेन के बीच कहासुनी का दौर जारी रहा। चौथे दिन सुबह इन दोनों कप्तानों के बीच गरमा-गरमी का नजारा देखने को मिला। यह मामला है ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें...

AUSvsIND; Perth Test : जब विराट कोहली और टिम पेन का मसला सुलझाने अंपायर को बीच में आना पड़ा-VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,पर्थ। Mon, 17 Dec 2018 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन भी विराट कोहली और टिम पेन के बीच कहासुनी का दौर जारी रहा। चौथे दिन सुबह इन दोनों कप्तानों के बीच गरमा-गरमी का नजारा देखने को मिला। यह मामला है ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर का जब टिम पेन अपना रन पूरा कर रहे थे और इसी दौरान विराट कोहली ठीक उनके सामने आकर खड़े हो गए। टिम पेन ने उस दौरान शांति बनाए रखी लेकिन उन्होंने सीधे जाकर अंपायर क्रिस गैफनी से विराट कोहली की शिकायत कर दी। इसके बाद अंपायर गैफनी ने विराट कोहली के पास जाकर इस बारे में बात की। इससे पहले मैच के तीसरे दिन स्टंप माइक्रोफोन में विराट कोहली को कहते सुना गया था कि, 'अगर वह फिर से गड़बड़ करे तो 2-0 हो जाएगा।' इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जवाब देते हुए कहा, 'इससे पहले तुम्हें बल्लेबाजी करनी होगी।'

इसके बाद मोहम्मद शमी की बॉडीलाइन बाउंसर बॉल पर जब टिम पेन आउट होकर पवेलियन लौटे तो विराट कोहली का रिएक्शन काफी उग्र था। विराट कोहली ने ही स्पिल क्षेत्र में टिम पेन का आसान कैच लपका। दरअसल, मोहम्मद शमी की सटीक बाउंसर गेंद टिम पेन के मुंह की तरह तेजी से आई। टिम पेन बुरी तरह हड़बड़ा गए और अपने मुंह को बचाने के चक्कर में हाथ को बीच में ला दिया। गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर हवा में उछल गई और स्लिप में खड़े विराट कोहली ने एक आसान कैच लपका। टिम पेन ने बल्लेबाजी के लिए बेहद ही मुश्किल पिच पर 37 रन बनाए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर चौथे दिन सुबह के सत्र में भारती के हाथ कोई सफलता नहीं लगने दी। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट 112 रन के स्कोर पर ही गंवा चुका है।

AUSvsIND: डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन ने मयंक अग्रवाल के लिए खोला टीम इंडिया का दरवाजा

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें