फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली और रोहित शर्मा ने मेरे हुनर को बाहर निकाला: खलील अहमद

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मेरे हुनर को बाहर निकाला: खलील अहमद

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का आत्मविश्वास इन दिनों सातवें आसमान पर है। अभी तक महज 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खलील ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में कहा कि विराट...

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मेरे हुनर को बाहर निकाला: खलील अहमद
बायदुर्जो बोसTue, 13 Nov 2018 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का आत्मविश्वास इन दिनों सातवें आसमान पर है। अभी तक महज 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खलील ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसा माहौल दिया कि वह खुद को टीम का अभिन्न हिस्सा मानने लगे हैं। आगामी 19 नवंबर से शुरू होने वाले चुनौतिपूर्ण ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले खलील ने कहा कि वह कोहली, रोहित और पूर्व कप्तान एमएस धौनी की निगरानी में पूरी मेहनत के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। निश्चित तौर पर खलील अहमद के करियर के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। 

'विराट और रोहित भाई ने घर जैसा महसूस कराया'
राजस्थान के टोंक जिले से आने वाले खलील अहमद ने बेहद कम समय में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने कहा, 'खुदा की रहमत है कि ख्वाब हकीकत में बदल रहे हैं। अपने सपने को जी पा रहा हूं। लेकिन यह सब टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के बगैर संभव नहीं हो पाता। विराट कोहली भाई और रोहित शर्मा भाई ने मुझे ऐसा माहौल दिया कि मुझे टीम के बीच हमेशा घर जैसा महसूस  हुआ। डेब्यू मैच के दौरान मैं काफी नर्वस था लेकिन विराट और रोहित भाई ने मुझे बॉल से अपना हुनर दिखाने की आजादी दी। उन्होंने जो मुझे जो माहौल दिया, उसी की बदौलत मैं गेंदबाजी से खुद की प्रतिभा को सबसे सामने ला पाया।'

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने AUS दौरे से पहले शिखर धवन के बारे में जानिए क्या कहा?

'मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे सीनियर्स मिले'
खलील ने कहा, 'आप अपनी काबिलियत के बारे में बहुत कुछ सोच सकते हैं लेकिन जब तक वरिष्ठ खिलाड़ी आपमें यकीन नहीं करते तब तक उसका कोई मतलब नहीं होता। कोहली भाई और रोहित भाई ने मुझे मैदान पर खुद को साबित करने का पूरा मौका और आजादी दी। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ियों का साथ मिला।'

'विकेट के पीछे धौनी के रहते गेंदबाजी करना आसान'
एमएस धौनी को लेकर खलील ने कहा - 'यह मेरे लिए बड़ी बात थी कि मैं गेंदबाजी कर रहा था और धौनी भाई विकेट के पीछे खड़े थे। अगर वह विकेट के पीछे खड़े हों तो एक गेंदबाज की आधी मुश्किलें खुद ब खुद आसान हो जाती हैं। उसे कैच छूटने या एज लगकर बॉल गैप में जाने की टेंशन नहीं होती। अगर आपने देखा होगा तो उस वक्त मैंने स्लिप थोड़ी दूर रखी थी क्योंकि मैं जानता था कि माही भाई वहां हैं ना। इसके अलावा उन्होंने मुझे हमेशा लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने की सलाह दी। उनका शांत स्वभाव हमेशा आपका हौसला बढ़ाता रहता है।'
 
'आॅस्ट्रेलिया में सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करना होगा'

करियर की दिशा तय करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में पूछे जाने पर युवा गेंदबाज खलील अहमद ने कहा- 'कुछ दिन पहले आॅस्ट्रेलिया पहुंचने से मैं वहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ सकूंगा। वहां की पिचें तेज गेंदबाजों की मदद करने वाली हैं, हम सही जगह पर गेंद डालेंगे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर करेंगे।'

हरमनप्रीत कौर ने PAK के साथ मैच से पहले किया ये काम, जीता लोगों का दिल

यह लेख अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें