फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने बचाई बच्चे की जान, इलाज के लिए जुटाए 16 करोड़ रुपये

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने बचाई बच्चे की जान, इलाज के लिए जुटाए 16 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और अन्य कई खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ जंग में सामने आ चुके हैं। सभी कोरोना राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाकर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। विराट ने...

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने बचाई बच्चे की जान, इलाज के लिए जुटाए 16 करोड़ रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 24 May 2021 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और अन्य कई खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ जंग में सामने आ चुके हैं। सभी कोरोना राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाकर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। विराट ने पत्नी अनुष्का संग मिलकर हाल ही में फंड रेजिंग कैम्पेन के जरिए 11 करोड़ की राशि इकट्ठा की थी। इन पैसों को एसीटी ग्रांट्स नाम की संस्था को दिया गया, जो ऑक्सीजन व चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में कार्यरत हैं। अब यह सामने आ रहा है कि इस जोड़ी ने 16 करोड़ रुपये इकट्ठे करके एक बच्चे की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर बोले, बॉल टैम्परिंग केस के फिर से छिड़ने से स्टीव स्मिथ को होगा नुकसान

दरअसल, अयांश गुप्ता नाम के एक बच्चे को एसएमए(स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) नाम की बीमारी थी। अयांश के इलाज के लिए एक बेहद महंगी दवाई की जरूरत थी, जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ है। अयांश के इलाज की खातिर फंड जुटाने के लिए उनके माता-पिता ने एक ट्विटर अकाउंट बनाया, जिसका नाम ‘AyaanshFightsSMA’ रखा गया। रविवार को इस पेज पर एक सूचना दी गई कि अयांश को जिस दवाई की जरूरत थी, वह उसे मिल गई है। इसमें विराट और अनुष्का को थैक्स भी कहा गया है।

इससे ट्वीट किया गया कि, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल यात्रा का इतना खूबसूरत अंत होगा। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें अयांश के की दवाई के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी और यह अमाउंट हमने हासिल कर लिया है। उन सभी को बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। यह आपकी जीत है।'

शुभमन गिल ने बताया, विराट कोहली को इस मामले में उनसे सीखने की जरूरत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें