Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vijay Shankar says why he does not want to compare with Hardik Pandya

विजय शंकर ने बताया, क्यों ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से नहीं करना चाहते तुलना

भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने बताया है कि वो इस सोच में अपना सिर नहीं खपाना चाहते हैं कि भारतीय टीम के लिए सफेद गेंद के फॉर्मेट में ऑलराउंडर के रूप में पहली पसंद हार्दिक पांड्या हैं। वह अपना...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 May 2020 07:57 PM
share Share

भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने बताया है कि वो इस सोच में अपना सिर नहीं खपाना चाहते हैं कि भारतीय टीम के लिए सफेद गेंद के फॉर्मेट में ऑलराउंडर के रूप में पहली पसंद हार्दिक पांड्या हैं। वह अपना पूरा फोकस अच्छा प्रदर्शन करके इस दौड़ में बने रहने पर रखना चाहते हैं। शंकर भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन टखने की चोट के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। उसके बाद से वह सीनियर टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि चोटिल पांड्या की जगह शिवम दुबे ने ली है। अब पांड्या फिट होकर टीम में वापसी के लिए तैयार हैं।

विजय ने एक इंटरव्यू में कहा कि यदि मुझ पर इसका फर्क पड़ने लगे तो मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा। मेरा फोकस सिर्फ अपने मैचों और प्रदर्शन पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा खेलूंगा तो लोग मेरे बारे में बात करेंगे। मैं भारतीय टीम में चुना जाऊंगा। मैं इस बारे में ही सोचता नहीं रहूंगा कि दूसरे खिलाड़ी क्या कर रहे हैं। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने कहा कि मैं लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता हूं। अच्छा प्रदर्शन करने पर ही यह संभव हो सकेगा।

विजय ने घर की छत पर एस्ट्रोटर्फ विकेट लगा रखी है लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह अभ्यास नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि आम तौर पर मैं गेंद या थ्रोडाउन डालने के लिए दो या तीन लोगों को बुलाता हूं। लॉकडाउन के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा। शायद अब अभ्यास शुरू कर सकूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें