फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: लाबुशेन के सामने कोहली की इस हरकत ने लूटी महफिल, कंगारू भी मुस्कुराए, फैंस बोले- यार क्या बंदा है

VIDEO: लाबुशेन के सामने कोहली की इस हरकत ने लूटी महफिल, कंगारू भी मुस्कुराए, फैंस बोले- यार क्या बंदा है

Virat Kohli Funny Dance Viral Video: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान मार्नस लाबुशेन के सामने फनी डांस किया। कोहली के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

VIDEO: लाबुशेन के सामने कोहली की इस हरकत ने लूटी महफिल, कंगारू भी मुस्कुराए, फैंस बोले- यार क्या बंदा है
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो सभी की निगाहें उनपर होती हैं। कोहली चाहे बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग, फैंस उनकी हर हरकत को नोटिस करते हैं। कोहली ने इस बार लाइव मैच में एक ऐसी दिलकश हरकत की, जिसे देख विरोधी टीम के खिलाड़ियों की भी हंसी छूट गई। दरअसल, कोहली ने राजकोट में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में मार्नस लाबुशेन के सामने फनी डांस किया। कोहली का डांस देख ना सिर्फ लाबुशेन बल्कि अन्य कंगारू खिलाड़ी भी मुस्कुराने लगे।

कोहली के फनी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्मी से बेहाल स्टीव स्मिथ ड्रिंक्स ब्रेक के समय कूर्सी पर बैठे हैं। वहीं, लाबुशेन और अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स खड़े हैं। तभी कोहली खुद चलकर लाबुशेन के पास आते हैं और डांस करने लगते हैं। कोहली की इस मस्ती की फैंस खूब चर्चा कर रहे हैं और बोले कि ये बंदा कुछ अलग ही है। एक यूजर ने लिखा, ''कोहली, लाबुशेन को अपनी डांसिंग स्किल दिखा रहे हैं।'' दूसरे ने कहा, ''विराट कोहली क्या अद्भुत बंदा है। वह लाबुशेन के साथ हल्के-फुल्के पलों का आनंद ले रहे हैं जबकि स्मिथ गर्मी में रिलैक्स कर रहे हैं।''

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वॉर्नर (34 गेंदों में 56) और मिशेल मार्श (84 गेंदों में 96) ने पहले विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप की। वॉर्नर नौवें ओवर में आउट हुए। इसके बाद, मार्श और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े। मार्श 28वें और स्मिथ 32वें ओवर में पवेलियन लौटे। स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रन बनाए। चौथे नंबर पर उतरे लाबुशेन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत 72 रन जोड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें