IND vs AUS: हीली के 'अनफेयर पिच' कमेंट पर वेंकटेश प्रसाद ने कसा तंज, बोले- ऑस्ट्रेलिया ने इन सीरीज में हार के लिए तैयार की पिच
Venkatesh Prasad on Ian Healy's Comment: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान हीली ने हाल ही में भारतीय पिचों पर कमेंट किया था, जिसपर खूब चर्चा हो रही है। हीली को अब वेंकटेश प्रसाद ने तंजिया जवाब दिया है।

इस खबर को सुनें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2017 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और अब टीम की नजर इस तिलिस्म को तोड़ने पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स को भारत में स्पिनिंग ट्रैक का डर सता रहा है। पूर्व कंगारू दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने हाल ही में कहा था कि अगर 'फेयर विकेट' मिला तो ऑस्ट्रेलिया के पास जीतने का अच्छा मौका होगा लेकिन 'अनफेयर पिच' पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
हीली के कमेंट पर खूब चर्चा हो रही है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहन है कि घरेलू टीम का अपने हिसाब से पिच तैयार करना पूरी तरह उचित है, जिसमें अनफेयर कुछ भी नहीं। टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉनी राइट से लेकर रविचंद्रन अश्विन ने हीली की बात पर ऐतराज जताया है। वहीं, अब भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेशन प्रयास ने भी हीली को आड़े लिया है और तंजिया अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ''तो क्या ऑस्ट्रेलिया ने 2018-19 और 2020-21 में भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर दोनों टेस्ट सीरीज हार के लिए अनफेयर पिच तैयार की थी।''

गौरतलब है कि भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जोकि एतिहासिक थी। एक मैच ड्रॉ रहा था। यह भारत की ऑस्ट्रेलियाई सरमजीं पर 71 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। पुजारा का सीरीज में जमकर बल्ला चला था। उन्होंने कुल 521 रन बनाए थे। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। वहीं, टीम इंडिया ने 2020-21 में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीती। सीरीज का एक मैच ड्रॉ पर छूटा था।