Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Venkatesh Prasad suggested names Shivam Dube Rinku Singh Suryakumar Yadav got place in T20 World Cup playing XI along with Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग XI में इन 3 खिलाड़ियों को मिले जगह, वेंकटेश प्रसाद ने सुझाए नाम

वेंकटेश प्रसाद ने शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का नाम लिया है। इसी के साथ उनका कहना है कि भारतीय प्लेइंग XI में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी साथ हो।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 April 2024 01:21 PM
share Share

IPL 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की धुआंधार परफॉर्मेंस देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने तीन नामों का सुझाव दिया है, जिन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए। वेंकटेश प्रसाद ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह का नाम लिया है और उन्हें प्लेइंग XI में चुनने की वजह भी बताई है। इसी के साथ उनका कहना है कि भारतीय प्लेइंग XI में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी साथ हो। इसका मतलब यह निकलता है कि वह श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में नहीं चाहते हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि ऐसे में प्लेइंग XI में एकमात्र जगह विकेट कीपर की बचेगी। अगर केएल राहुल को वेंकटेश प्रसाद की प्लेइंग XI में जगह बनानी है तो वह बतौर विकेट कीपर ही बना सकते हैं। मगर इससे संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों का पत्ता कट जाएगा।

वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा, "शिवम दुबे को स्पिनरों के खिलाफ अपनी स्ट्राइकिंग क्षमता के लिए, सूर्या को सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज होने के लिए और रिंकू सिंह को उनकी असाधारण फिनिशिंग क्षमता के लिए। यह बहुत अच्छा होगा अगर भारत टी20 विश्व कप में इन 3 को 11 में शामिल करने का कोई रास्ता ढूंढ ले। विराट और रोहित के साथ, यह सिर्फ एक कीपर बल्लेबाज के लिए जगह छोड़ देगा। यह देखना दिलचस्प है कि यह कैसे घटित होता है।"

बता दें, इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी टीमों को अपने स्क्वॉड का ऐलान 1 महीने पहले करना होता है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई अप्रैल के अंत में भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें