फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइंडिया वर्सेस पाकिस्तान रिजर्व डे को लेकर वेंकटेश प्रसाद हुए आगबबूला, श्रीलंका-बांग्लादेश को बुरी तरह लताड़ा

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान रिजर्व डे को लेकर वेंकटेश प्रसाद हुए आगबबूला, श्रीलंका-बांग्लादेश को बुरी तरह लताड़ा

Venkatesh Prasad on India vs Pakistan Reserve Day: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर नाराजगी का इजहार किया है।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान रिजर्व डे को लेकर वेंकटेश प्रसाद हुए आगबबूला, श्रीलंका-बांग्लादेश को बुरी तरह लताड़ा
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 09 Sep 2023 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में सिर्फ इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को बुरी लताड़ा है। एसएलसी और बीसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया था कि एसीसी ने सदस्य देशों की सहमति से निर्णय लिया है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान का ग्रुप चरण का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं, दोनों टीमों की अब सुपर-4 राउंड में 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टक्कर होनी है, जिसपर बारिश का साया है।

वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''जब आपको अपने मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं मिल रहा तो ऐसे में इस तरह की अनुचित मांग पर सहमत होने के लिए कौन-सा दबाव था? भारत बनाम पाकिस्तान मैच बारिश में ना धुल जाए इसके लिए इतनी उदारता क्यों दिखाई? भले ही इसके चलते आपकी अपनी टीम को ही क्वालीफाई करने का मौका क्यों ना गंवाना पड़े। क्या आप कृपया ऐसा करने का सही कारण बता सकते हैं?

पूर्व क्रिकेटर ने इससे पहले एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हिए लिखा कि अगर यह सच है (केवल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे) तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने मजाक उड़ाया है और अन्य दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान का 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में आमनाा-सामना हुआ था। भारत की पारी 266 रन पर सिमट गई थी और पाकिस्तान की बैटिंग ही शुरू नहीं हो सकी, जिसकी वजह से फैंस को निराशा हाथ लगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट रौंदकर सुपर-4 में जगह बनाई थी। भारत और नेपाल का मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें