फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAshes 2021-22: माइकल वॉन ने बेयरस्टो की शतकीय पारी के बांधे तारीफों के पुल, कहा- यही तो हम सब चाहते हैं

Ashes 2021-22: माइकल वॉन ने बेयरस्टो की शतकीय पारी के बांधे तारीफों के पुल, कहा- यही तो हम सब चाहते हैं

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो की जमकर तारीफ की है। बेयरस्टो के दमदार शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम...

Ashes 2021-22: माइकल वॉन ने बेयरस्टो की शतकीय पारी के बांधे तारीफों के पुल, कहा- यही तो हम सब चाहते हैं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 07 Jan 2022 04:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो की जमकर तारीफ की है। बेयरस्टो के दमदार शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली बार जारी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने लड़ते हुए नजर आई है।

जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 103) के शानदार शतक  के बावजूद इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच में पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड ने शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में  सात विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं और वह अभी पहली पारी में 158 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे।

 

माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, ''ये एक शानदार शतक है। चोट लगने के बाद भी इतना साहस और दृढ़ संकल्प। काफी अच्छा खेल दिखाया। इसी भावना के साथ खेलते देखना चाहते हैं। हम सब सिर्फ यही तो चाहते हैं।''

 

 

 

बेयरस्टो मौजूदा मौजूदा एशेज सीरीज में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है।

 

 

 

 

 

तीसरे दिन स्टंप्स पर बेयरस्टो के साथ जैक लाच चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। बेयरस्टो का यह नौंवां टेस्ट शतक था और उन्होंने अपनी शतकीय पारी के लिए 140 गेंदें खेलीं, जिसमें उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर इंग्लैंड को फॉलोआन के खतरे से बचाया। स्टोक्स ने 91 गेंदों पर 66 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा मार्क वुड ने 41 गेंदों पर दो चौके और 3 छक्के के सहारे 39 रन का योगदान दिया।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें