फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटUS OPEN 2023: अल्कराज vs ज्वेरेव मैच के बीच एमएस धोनी हुए कैमरे में कैद, VIDEO ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

US OPEN 2023: अल्कराज vs ज्वेरेव मैच के बीच एमएस धोनी हुए कैमरे में कैद, VIDEO ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

महेंद्र सिंह धोनी को टेनिस बहुत पसंद है और यूएस ओपन 2023 का मैच देखने के लिए वह अमेरिका गए हुए हैं। मेंस सिंगल्स के क्लार्टर फाइनल में अल्कराज और ज्वेरेव के बीच मैच खेला गया और यहां धोनी भी दिखे।

US OPEN 2023: अल्कराज vs ज्वेरेव मैच के बीच एमएस धोनी हुए कैमरे में कैद, VIDEO ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रह चुके महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अमेरिका में हैं। धोनी को क्रिकेट के अलावा टेनिस से भी बहुत प्यार है और यूएस ओपन 2023 का मजा लेने के लिए ही वह अमेरिका गए हुए हैं। यूएस ओपन 2023 के मेंस क्वार्टर फाइनल मुकाबल में धोनी कैमरे में कैद हुए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। धोनी की जो वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है, उसमें वह कार्लोस अल्काराज के पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। कार्लोज ने इसी साल विम्बल्डन ग्रैंड स्लैम जीता है और उन्हें यूएस ओपन खिताब के भी प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

धोनी की बात करें तो उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी क्रिकेट जगत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है। धोनी फिलहाल बस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए नजर आते हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2023 आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने मौसम की विकट परिस्थितियों के बावजूद सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां वे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। पिछली बार के चैंपियन अल्कराज ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। वह अब अमेरिकी ओपन में लगातार दूसरे खिताब के करीब पहुंच गए हैं। रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक यहां लगातार पांच खिताब जीते थे। इसके बाद मेंस सिंगल्स में कोई भी खिलाड़ी अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें