फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में इन 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर, जानिए रैंकिंग

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में इन 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर, जानिए रैंकिंग

चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और आज कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक हासिल कर लिए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में इन 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर, जानिए रैंकिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 16 Apr 2022 12:14 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम की आक्रामक पारियों और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने नटराजन के तीन और मलिक के 2 विकेट की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया। 

जवाब में त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और मार्कराम ने 36 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर सनराइजर्स को लगातार तीसरी जीत दिलाई। सनराइजर्स ने 13 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। अब उसके नाम पांच मैचों में तीन जीत है, जबकि केकेआर की छह मैचों में यह तीसरी हार थी।

चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और आज कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम भले ही अंकतालिका में सातवें स्थान पर मौजूद हो, लेकिन उसने लगातार तीन मैच जीतकर दिखा दिया है कि इस सीजन उसे हल्के में लेने की गलती न करे।

 

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट
गुजरात टाइटन्स 5 4 1 0 0 8 +0.450
राजस्थान रॉयल्स 5 3 2 0 0 6 +0.389
पंजाब किंग्स 5 3 2 0 0 6 +0.239
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 3 3 0 0 6 +0.223
लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0 0 6 +0.174
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 3 2 0 0 6 +0.006
सनराइजर्स हैदराबाद 5 3 2 0 0 6 -0.196
दिल्ली कैपिटल्स 4 2 2 0 0 4 +0.476
चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 0 0 2 -0.745
मुंबई इंडियंस 5 0 5 0 0 0 -1.072

टीम खराब नेट रन रेट की वजह से सातवें स्थान पर मौजूद है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज करते हुए 6 अंक बना लिए हैं। टीम अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलेगी। 

IPL 2022 से बाहर हुए दीपक चाहर का छलका दर्द, इमोशनल नोट लिखकर फैंस से मांगी माफी

गुजरात टाइटन्स 5 में से 4 मुकाबले जीतकर अकंतालिका में 8 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। दूसरे नंबर पर राजस्थान है और तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है। हैदराबाद की जीत के साथ ही 6 टीमों के अब कुल 6 अंक हो गए हैं, ऐसे में टूर्नामेंट में आगे इन टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें