शार्दुल ठाकुर की फिटनेस पर आया अपडेट, क्या खेल पाएंगे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा ODI?
टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर बांग्लादेश के खिलाफ कल दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस सस्पेंस से शिखर धवन ने पर्दा उठा दिया है। शार्दुल ठाकुर फिलहाल फिट हैं।

इस खबर को सुनें
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में क्या शार्दुल ठाकुर खेल पाएंगे या नहीं? इस सस्पेंस से टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ने पर्दा उठा दिया है। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पहुंचे धवन ने बताया कि शार्दुल फिलहाल फिट हैं, और वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। शार्दुल ठाकुर ने सीरीज के पहले मैच में दमदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में महज 2.30 के इकॉनमी रेट से 21 रन खर्चे थे।
BAN दौरे पर नहीं गए SKY, लेकिन उनका बैट नजर आया मैदान पर, फोटो वायरल
ठाकुर ने इसके अलावा महमूदुल्लाह को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया था। बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल के अनफिट होने की बात सामने आ रही थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब शिखर धवन से शार्दुल की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'शार्दुल उपलब्ध है, उसको बस क्रैम्प्स हुए थे, कोई सीरियस इंजरी नहीं थी।'
सहवाग की राह पर चल पड़ा बेटा भी, दिल्ली U-16 स्क्वॉड में शामिल
टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है, जब धवन से पूछा गया कि क्या टीम इंडिया पर दूसरे मैच में प्रेशर होगा, तो इस पर उन्होंने कहा, 'हम कॉन्फिडेन्ट हैं, हम पहले भी ऐसी परिस्थितियों में फंस चुके हैं, हमें पता है कि ऐसी परिस्थितियों से कैसे वापसी करनी है।'