फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2022 में करीब 10 के इकॉनमी रेट से रन लुटाकर भी उमरान मलिक ने जीता है सनराइजर्स हैदराबाद कोच का दिल, जानिए वजह

IPL 2022 में करीब 10 के इकॉनमी रेट से रन लुटाकर भी उमरान मलिक ने जीता है सनराइजर्स हैदराबाद कोच का दिल, जानिए वजह

उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी ने उमरान मलिक का बचाव करते हुए कुछ अहम बातें कही हैं।

IPL 2022 में  करीब 10 के इकॉनमी रेट से रन लुटाकर भी उमरान मलिक ने जीता है सनराइजर्स हैदराबाद कोच का दिल, जानिए वजह
भाषा,मुंबईSat, 16 Apr 2022 01:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Indian Premier League 2022 Umran Malik: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अभी तक अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन लगातार उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। टीम के हेड कोच टॉम मूडी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट चाहता कि जम्मू कश्मीर का यह युवा तेज गेंदबाज खुद को खुलकर एक्सप्रेस करे।

उमरान की स्पीड से इम्प्रेस राशिद ने कहा- इन्हें T20 WC में मौका दो

श्रीनगर के 22 वर्षीय गेंदबाज ने इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार 145 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। उन्होंने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास के में सबसे तेज गेंद फेंकी जो 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की थी, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी रन लुटाए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 173 रन देकर पांच विकेट झटके हैं।

विलियमसन का IPL में नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बने

मूडी हालांकि इससे चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'आखिर, जब आप इस फॉर्मेट में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो तो आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते कि आप रन नहीं लुटाओगे। वह विकेट के पीछे काफी रन देता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे मैदान में स्मैश किया जा रहा है या फिर कवर पर।'

कोच ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर सात विकेट की जीत के बाद कहा, 'इसलिए आपको उसकी शैली की गेंदबाजी को स्वीकार करना होगा। उसकी भूमिका दौड़कर खुद को एक्सप्रेस करने की है और अपनी शैली की गेंदबाजी करने की है।' उन्होंने कहा, 'हम स्वीकार करते हैं कि वह जिस तरह की गेंदबाजी करता है, वह रन लुटाएगा ही लेकिन हम उसे विकेट चटकाते हुए देखना चाहते हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें