फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट45 लाख रुपये का जुर्माना भरकर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अकमल को करना होगा इंतजार

45 लाख रुपये का जुर्माना भरकर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अकमल को करना होगा इंतजार

पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज उमर अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास 45 लाख रुपये जुर्माना भर दिया है, जिससे वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने...

45 लाख रुपये का जुर्माना भरकर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अकमल को करना होगा इंतजार
भाषा,कराचीWed, 26 May 2021 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज उमर अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास 45 लाख रुपये जुर्माना भर दिया है, जिससे वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने के हकदार बन गए हैं। अकमल पर यह जुर्माना फरवरी में लगाया गया था।

पीसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की कि खेल पंचाट ने अकमल पर जो जुर्माना लगाया था, उन्होंने उसे पीसीबी में जमा कर दिया है। खेल पंचाट ने फरवरी में पीसीबी और अकमल द्वारा दायर मामलों में सुनवाई करते हुए इस बल्लेबाज पर यह जुर्माना लगाया था। सूत्रों ने कहा, 'उमर ने 45 लाख रुपये की पूरी राशि बोर्ड के पास जमा कर दी है, जिसका मतलब है कि वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता है। उसे अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिए हालांकि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।'

इससे पहले बोर्ड ने अकमल का 45 लाख रुपये की धन​राशि किश्तों में जमा करने का अनुरोध नामंजूर कर दिया था। अकमल पर भ्रष्टाचार निरोध​क संहिता का उल्लंघन करने के कारण 2020 में प्रतिबंध लगाया गया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें