फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोविड-19 महामारी के चलते भारत से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए क्या है आईसीसी का प्लान B

कोविड-19 महामारी के चलते भारत से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए क्या है आईसीसी का प्लान B

कोविड-19 महामारी ने भारत में तबाही मचा रखी है। पिछले कुछ दिनों से भारत में हर दिन करीब 3,00,000 नए मामले आ रहे हैं। भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का आयोजन हो रहा है और साल के...

कोविड-19 महामारी के चलते भारत से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए क्या है आईसीसी का प्लान B
Namita Shuklaलाइव हिन्दु्स्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 महामारी ने भारत में तबाही मचा रखी है। पिछले कुछ दिनों से भारत में हर दिन करीब 3,00,000 नए मामले आ रहे हैं। भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का आयोजन हो रहा है और साल के अंत भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। कोविड-19 के चलते देश की जो स्थिति हो गई है, उसको देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भारत से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन सकता है। 

हार के बाद छलका राहुल का दर्द, बोले- समझ नहीं आ रहा क्या बोलूं

डेलीमेल की खबर के मुताबिक भले टी20 वर्ल्ड कप होने में अभी छह महीने का समय है, लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी दी जा सकती है। खबरों की माने तो आईसीसी ने यूएई को स्टैंडबाय वेन्यू के तौर पर रखा हुआ है। पिछले साल आईपीएल मैच यूएई में ही खेले गए थे।

भारत में बढ़ा कोविड-19 का कहर, जानिए क्या बोले केकेआर के कप्तान मोर्गन

टी20 वर्ल्ड कप पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 9 वेन्यू तय किए हैं। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की बात हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें