फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटधोनी ने जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा उससे ही मिला धोखा, जानें कौन बना CSK की हार का मुजरिम

धोनी ने जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा उससे ही मिला धोखा, जानें कौन बना CSK की हार का मुजरिम

तुषार देशपांडे ने अपने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3.2 ओवर में 15.30 के बेहद खराब इकॉन्मी रेट के साथ 51 रन खर्च कर एक विकेट लिया। वह इस मैच में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी रहे।

धोनी ने जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा उससे ही मिला धोखा, जानें कौन बना CSK की हार का मुजरिम
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 01 Apr 2023 05:58 AM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का आगाज हार के साथ हुआ, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने उन्हें पहले ही मुकाबले में 5 विकेट से पटखनी दी। सीएसके की इस हार के मुजरिम तुषार देशपांडे रहे जिन्हें धोनी ने इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 178 रन लगाए थे, इस स्कोर को गुजरात की टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटंस ने लगातार तीसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात, तेवतिया और राशिद ने पलटी बाजी; जानिए मैच की पांच अहम बातें

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अंबाति रायुडू की जगह दूसरी पारी में तुषार देशपांडे को बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी थी। मगर धोनी के भरोसे पर यह तेज गेंदबाज खड़ा नहीं उतरा। तुषार ने अपने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3.2 ओवर में 15.30 के बेहद खराब इकॉन्मी रेट के साथ 51 रन खर्च कर एक विकेट लिया। वह इस मैच में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी रहे।

GT vs CSK : CSK ने किया आईपीएल 2023 में सबसे पहले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल, गुजरात ने दिग्गज विलियमसन की जगह युवा को उतारा

बात मुकाबले की करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। वह आईपीएल के पहले मैच में शतक जड़ने से चूक गए, अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो बैंडन मैक्कुलम के 15 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। खैर, उनकी इस पारी के दम पर सीएसके जीटी के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। गायकवाड़ के अलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

IPL 2023 : लगातार दूसरे सीजन में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए ऋतुराज गायकवाड़, सिर्फ 8 रन से शतक से चूके, बनाए ये रिकॉर्ड

गुजरात के लिए इस रन चेज के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 36 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा विजय शंकर ने 27 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने एक बार फिर गुजरात के लिए फिनिशर का रोल अदा किया और आखिरी ओवर में 1 छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। राशिद खान को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस मैच में 2 विकेट चटकाने के साथ 3 गेंदों पर बहुमूल्य 10 रन बनाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें