'तू जो मिला...' शिखर धवन का बेटे के साथ यह वीडियो कर देगा आपको भी इमोशनल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो चुका है। धवन का बेटा जोरावर मां के साथ ही रहता है, लेकिन जब शिखर उससे मिलते हैं तो यह पल फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं।

इस खबर को सुनें
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में कमान संभालनी है। वनडे सीरीज के आगाज से कुछ दिन पहले धवन ने अपने बेटे जोरावर से मुलाकात की और इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो चुका है और जोरावर मां के साथ ही रहता है। धवन जब भी जोरावर से मिलते हैं, तो ज्यादातर मौकों पर वह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करते हैं।
धवन ने जोरावर को गोद में उठाया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने गाना जो चुना वह भी काफी अच्छा है। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के मशहूर गाने 'तू जो मिला...' के साथ उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
भारतीय टीम को 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया गया है। वनडे सीरीज से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। शिखर धवन टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।