Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Travis Head and Heinrich Klaasen played the same shots in the match as they played in practice Video viral

ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने जैसे प्रैक्टिस की, मैच में भी वैसे ही शॉट लगाए; वीडियो आया सामने

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने जिस तरह प्रैक्टिस की, मैच में भी उसी तरह के शॉट लगाए। इसका वीडियो सामने आया है, जिसे खुद आईपीएल के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 April 2024 06:42 AM
share Share

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड और नंबर तीन पर प्रमोट किए गए हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। आईपीएल 2024 के 30वें मैच में ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा, जबकि क्लासेन ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह के शॉट्स की प्रैक्टिस इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच से पहले की, उसी तरह के शॉट्स इन्होंने आरसीबी के खिलाफ जड़े। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खुद आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर डाला है। 

दरअसल, करीब एक मिनट का वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया गया है, जिसमें दो फ्रेम बनाए गए हैं। एक फ्रेम प्रैक्टिस वीडियो का है, जबकि दूसरा फ्रेम मैच के टाइम का है। इन दोनों फ्रेम में दिखाया गया है कि ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने जिस तरह के शॉट प्रैक्टिस के दौरान लगाए, उसी तरह के शॉट्स उनके बल्ले से मैच में देखने को मिले। तभी तो कहा जाता है कि आप जिस चीज की ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं, उसको अमल में लाने के लिए आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा है। आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शॉट इन बल्लेबाजों ने जड़े।

आपका बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने महज 39 गेंदों में शतक जड़ा। वे 41 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में सिर्फ 2 चौके थे, लेकिन सात छक्के उनके बल्ले से देखने को मिले। एसआरएच ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। एसआरएच ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने भी 262 रन बनाए, लेकिन टीम 25 रन से मैच हार गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें