वसीम जाफर के सवाल पर सवाल दाग गए टॉम मूडी, भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI कौन सी है?
वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा था 'आखिरी बार भारत कब फूल स्ट्रेंथ वाली टीम के साथ खेला था? जहां चोट की वजह से कोई बाहर नहीं था या किसी को आराम नहीं दिया गया था?'

इस खबर को सुनें
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस से एक सवाल पूछा था। वसीम जाफर ने सवाल किया था कि आखिरी बार भारत फूल स्ट्रेंथ टीम के साथ कब खेला था। फैंस इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रियां दे ही रहे थे कि इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी और कोच टॉम मूडी ने अपना ही सवाल दाग दिया। वसीम जाफर के सवाल पर सवाल करते हुए टॉम मूडी ने कहा यहां असली सवाल यह है कि सभी प्रारूपों में भारत की सर्वश्रेष्ठ एकादश कौन सी है?
PAK vs ENG: शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के बाद चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज
भारतीय टीम पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है, वहीं बार-बार सीनियर खिलाड़ियों के आराम लेने की वजह से भी टीम सवालों के घेरे में है। बात भारतीय चोटिल खिलाड़ियों की करें तो जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा दीपक चहर और कुलदीप सेन भी चोटिल हो गए।
इस वजह से वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा था 'आखिरी बार भारत कब फूल स्ट्रेंथ वाली टीम के साथ खेला था? जहां चोट की वजह से कोई बाहर नहीं था या किसी को आराम नहीं दिया गया था?'
वसीम जाफर के इस सवाल पर सवाल दागते हुए टॉम मूडी ने लिखा 'यहां असली सवाल यह है कि सभी प्रारूपों में भारत की सर्वश्रेष्ठ एकादश कौन सी है? इतने सारे संकर (मिक्स) जो खेल शैली और खिलाड़ी से संबंधित होने में भ्रम पैदा कर चुके हैं।'
बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में मेजबान टीम भारत पर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। मीरपुर में खेले गए पिछले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा, वहीं पहले वनडे में बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी।
बांग्लादेश से पहले भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। टी20 टीम की कप्तानी उस दौरान हार्दिक पांड्या ने की थी, वहीं वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करते हुए दिखाई दिए थे। हार्दिक पांड्या को अब बांग्लादेश टूर से आराम दिया गया है।