फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटASHES 2019: टिम पेन बोले- स्मिथ की टीम में वापसी से एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी

ASHES 2019: टिम पेन बोले- स्मिथ की टीम में वापसी से एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी और उसके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। स्मिथ को वर्तमान एशेज सीरीज के तीसरे...

ASHES 2019: टिम पेन बोले- स्मिथ की टीम में वापसी से एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी
आईएएनएस। ,डर्बी। Sat, 31 Aug 2019 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी और उसके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। स्मिथ को वर्तमान एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद कान के नीचे गर्दन पर लग गई थी। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और कुछ देर बाद लौट कर आए थे। लेकिन बाद में उन्हें परेशानी हुई और वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए। 

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल होकर तीसरे टेस्ट से बाहर रहे थे स्मिथ     
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टिम पेन के हवाले से लिखा, 'स्टीवन स्मिथ के न खेलने से मुझे नहीं लगता कि हमने सामने वाली टीम को जीतने का कोई मौका दिया। स्मिथ के बिना कई लोगों ने हमें कमजोर कर दिया था। अब विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वापस आ रहा है। हम अपनी रणनीति और प्रक्रिया पर बने रहेंगे। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छे से चल रहा है। मैंने उस मैच के बाद भी कहा था कि अगर हम वही चीजें करते रहें तो हम हर मैच जीतने का दम रखते हैं।'

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट
स्मिथ चार सिंतबर से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहे वर्तमान एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में वापसी करेंगे। लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 135 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड मैच जीत ले गई। टिम पेन ने कहा, 'हम उस हार के बाद आगे बढ़ चुके हैं। हम मैनचेस्टर के लिए तैयार हैं। टीम अच्छी स्थिति हैं।'

Read Also: ASHES 2019: जेम्स एंडरसन पूरी सीरीज से बाहर, क्रेग ओवरटन इंग्लैंड की टीम में शामिल

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें