ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनते ही टिम पेन की बड़ी मांग, बोले- कमिंस समेत इन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाए
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टिम पेन ने एक बड़ी मांग की है। उनका कहना है कि मौजूदा टीम में कई ऐसे प्लेयर हैं, जिन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की श्रेणी में गिना जाना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई। भारत ने 241 रन का टारगेट रखा, जिसे पैट कमिंस ब्रिगेड ने 43 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनते ही पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने एक बड़ी मांग की है। पेन का कहना है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्हें सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ियों की श्रेणी में गिना जाना चाहिए।
पेन ने कहा कि कप्तान कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल को सर्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाना चाहिए। पेन ने SEN Whateley शो में कहा, ''मुझे लगता है कि लास्ट नाइट वाकई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की इस पीढ़ी को वो श्रेय देती है जिसके वे हकदार हैं। हमने कल रात उस टीम को देखा जिसमें से कुछ प्लेयर्स ने दो वर्ल्ड कप जीते हैं। उन्होंने एक टी20 वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपन जीती है।''
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ''रविवार रात जो टीम जीती, उसमें पांच या छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिने जाने के हकदार हैं। मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन सालों में उन्हें वो श्रेय नहीं मिला है। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल सहित अन्य खिलाड़ी हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह उन लोगों की एक सूची है जिन्हें अब याद किया जाएगा। आपको वो मुकाम हासिल करने के लिए बड़े टूर्नामेंट और विश्व कप जीतने होते हैं।''
