फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, वनडे स्क्वॉड में इस विस्फोटक बल्लेबाज को पहली बार किया शामिल

वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, वनडे स्क्वॉड में इस विस्फोटक बल्लेबाज को पहली बार किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टिम डेविड को वनडे स्क्वॉड में चुनकर मास्टर स्ट्रोक खेला है। टिम ने मेजबान टीम के खिलाफ पहले टी20 में 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, वनडे स्क्वॉड में इस विस्फोटक बल्लेबाज को पहली बार किया शामिल
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 31 Aug 2023 12:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टिम डेविड को वनडे स्क्वॉड में चुनकर मास्टर स्ट्रोक खेला है। टिम डेविड ने मेजबान टीम के खिलाफ पहले टी20 में 28 गेंदों पर 7 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी का इनाम उन्हें पहली बार वनडे टीम में शामिल होकर मिला है। अगर डेविड साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैच की वनडे सीरीज में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर टीम 28 सितंबर तक अपने स्क्वॉड में बिना आईसीसी के परमिशन के बदलाव कर सकती है। ऐसे में टिम डेविड के लिए अभी भी वर्ल्ड कप के दरवाजे खुले हैं।

PM मोदी के पैरोडी X अकाउंट पर अश्विन के जवाब से मचा तहलका, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

डेविड ने अपने करियर में केवल 16 लिस्ट ए मैच खेले हैं लेकिन उनका औसत 82.77 और स्ट्राइक रेट 123.14 है। हालांकि इनमें से केवल 1 मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम के लिए खेला है जबकि अन्य मुकाबले उन्होंने सिंगापुर और सरे के लिए खेले हैं।

SL vs BAN Playing XI: गत चैंपियन श्रीलंका के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें संभावित प्लेइंग XI

चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा 'टिम पहले से ही यहां टी20 सीरीज के लिए हैं जिसकी वजह से उन्हें मौका मिला है कि वह वनडे क्रिकेट में अपनी फॉर्म को कैसे तब्दील कर सकते हैं। वह पारी के अंत में फिनिशिर की भूमिका के लिए एक विकल्प प्रदान कर सकते हैं।'

एशिया कप 2023 का दूसरा मैच आज, खिलाड़ियों की चोटों से उबरकर विजयी आगाज करना चाहेगी श्रीलंका और बांग्लादेश

बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय खिलाड़ियों की चोट से परेशान चल रही है। साउथ अफ्रीका दौरे पर ग्लेन मैक्सवेल के साथ स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क चोट की वजह से नहीं जा पाए हैं। मैक्सवेल को इस टूर से टखने की चोट के कारण तो, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस कलाई की चोट के कराण बाहर हुए हैं। वहीं मिशेल स्टार्क ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर हैं। यह सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर चिंता में पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अगला मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका: सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, तनवीर संघा , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े