फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटLegends League Cricket 2022: धुआंधार पारी खेलने के बाद जानिए यूसुफ पठान ने क्यों कहा- 'टाइगर अभी जिंदा है बेटा' 

Legends League Cricket 2022: धुआंधार पारी खेलने के बाद जानिए यूसुफ पठान ने क्यों कहा- 'टाइगर अभी जिंदा है बेटा' 

लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान की धुआंधार पारी के दम पर पाकिस्तान के मिस्बाह​ उल हक की कप्तानी वाली...

Legends League Cricket 2022: धुआंधार पारी खेलने के बाद जानिए यूसुफ पठान ने क्यों कहा- 'टाइगर अभी जिंदा है बेटा' 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Fri, 21 Jan 2022 11:57 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान की धुआंधार पारी के दम पर पाकिस्तान के मिस्बाह​ उल हक की कप्तानी वाली एशिया लायंस को 6 विकेट से हरा दिया। इंडिया महाराज की जीत के हीरो रहे यूसुफ पठान ने 200 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने केवल 28 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। पठान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके जड़े। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में उनके भाई और ऑलराउंडर इरफान पठान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच के बाद इरफान अपने भाई यूसुफ से मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आए। इरफान ने अपने इंस्टाग्राम पर बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है। 

वीडियो में इरफान मैच के हीरो रहे यूसुफ के पास जाते हैं और पूछते हैं, 'कैसा महसूस कर रहे हो भाई और कितना अभ्यास किया था?' जिसपर यूसुफ ने जवाब देते हुए कहा, 'अच्छा महसूस हो रहा है और मैंने अभ्यास के तौर पर दो महीने बाद 3 से 4 बल्लेबाजी सेशन किए थे लेकिन दो सेशन लगातार किए थे, जिसमें एक 30 मिनट और एक 40 मिनट का था। वीडियो के अंत में इरफ़ान ने हंसते हुए यूसुफ से पुछा कि, 'टाइगर जिंदा है?' जिसपर उन्होंने कहा कि, 'टाइगर अभी भी जिंदा बेटा।'

इरफान ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या जीत थी, क्या मुकाबला था और क्या ही बेहतरीन पारी थी। हमेशा से मैच विनर रहें हैं यूसुफ पठान।' उनके इस वीडियो पर इंडिया महाराज के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी कमेंट करते हुए यूसुफ पठान को बधाई दी। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी यूसुफ की जमकर तारीफ की है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें