फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऐसे हुआ है शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली का पतन, 2017 से 2019 के बीच 43 ODI सेंचुरी, 2020 से 2022 के बीच महज एक

ऐसे हुआ है शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली का पतन, 2017 से 2019 के बीच 43 ODI सेंचुरी, 2020 से 2022 के बीच महज एक

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का वनडे इंटरनेशनल में लगातार फेल होना एक बड़ा चिंता का कारण बना हुआ है। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर 2017 से 2019 के बीच 43 वनडे सेंचुरी ठोकी हैं।

ऐसे हुआ है शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली का पतन, 2017 से 2019 के बीच 43 ODI सेंचुरी, 2020 से 2022 के बीच महज एक
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 08 Dec 2022 03:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अगले साल भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है और इससे पहले टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का फेल होना एक बड़ा चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले दो साल में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर महज एक वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया है, जबकि 2017 से 2019 के बीच इन तीनों ने मिलकर 43 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोके हैं। बैटिंग हमेशा से टीम इंडिया की ताकत रही है, लेकिन जिस तरह से ये तीनों वनडे इंटरनेशनल में लगातार फेल हो रहे हैं, उससे टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द जरूर बढ़ गया है। क्या समय आ गया है कि टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज को मौका दिया जाना चाहिए?

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

2017 से 2019 के बीच शिखर धवन के बल्ले से आठ, रोहित शर्मा के बैट से 18 और विराट कोहली के बैट से 17 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी निकली हैं, यही कारण रहा है कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर दुनिया के बेस्ट टॉप ऑर्डर में गिना जाने लगा था। लेकिन अब यही तीन बल्लेबाज मिलकर 2020 से 2022 के बीच महज एक ही वनडे इंटरनेशनल शतक लगा पाए हैं। इस दौरान महज रोहित के बल्ले से शतक निकला है, जबकि विराट कोहली और शिखर धवन वनडे में शतक के मामले में ठन-ठन गोपाल रहे हैं।

हालांकि यहां एक और बात जो ध्यान में रखने वाली है, वह यह है कि 2017 से 2019 के बीच विराट कोहली ने 64, रोहित शर्मा ने 68 और शिखर धवन ने 59 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, वहीं 2020 से 2022 के बीच इन तीनों ने क्रम से 21, 13 और 32 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। 2022 से 2020 के बीच इन तीनों में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने 2020 से 2022 के बीच 43.86 की औसत से 1272 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 35.90 की औसत से इस पीरियड में 733 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा 38.25 की औसत से 459 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा की जुझारू पारी के बाद वायरल हुआ SKY का ये ट्वीट

वहीं अगर 2017 से 2019 विराट कोहली ने 82.20 की औसत से 4028 रन, रोहित शर्मा ने 65.74 की औसत से 3813 रन और शिखर धवन ने 45.18 की औसत से 2440 रन बनाए हैं। एक और बात जो गौर करने वाली है, वह इन तीनों का इस पीरियड में स्ट्राइक रेट है। विराट ने 99.06, रोहित ने 95.65 और शिखर धवन ने 99.22 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए, वहीं अगर 2020 से 2022 की बात करें तो तीनों का स्ट्राइक रेट क्रम से 85.43, 101.51 और 81.59 रहा है। शिखर धवन के स्ट्राइक रेट में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें