Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़There is a connection between Hardik Pandya misses out and Rohit Sharma returns as India T20I captain Saba Karim tells the reason

हार्दिक के चूकने और रोहित की वापसी में है कनेक्शन? सबा करीम ने बताया चयनकर्ताओं ने क्यों लिया ये फैसला

रोहित शर्मा फिर से भारतीय टी20 टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। वह अफगानिस्तान टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। सबा करीम का मानना है कि हार्दिक पांड्या के चूकने और रोहित वापसी में कनेक्शन है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में लौटे हैं। दोनों धाकड़ खिलाड़ी 11 जनवरी से शुरू हो रही अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए चुने गए हैं। रोहित और कोहली ने आखिरी टी20 मैच 2022 में खेला था। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अनफिट होने के कारण फिर से टीम में जगह नहीं बना पाए। पांड्या के वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह तब से मैदान से दूर हैं। रोहित की गैर मौजदूगी में हार्दिक ने सबसे छोटे फॉर्मेट की कई सीरीज में टीम की कमान संभाली। लेकिन जून में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक की इंजरी ने चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर और पूर्व सिलेक्टर सबा करीम को लगता है कि हार्दिक के चूकने और रोहित की वापसी में कनेक्शन है। करीम का मानना है कि हार्दिक की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के कारण चयनकर्ताओं ने रोहित को अफगानिस्तान टी20 सीरीज और संभावित रूप से टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान तौर पर फिर से जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि रोहित और कोहली ने आगामी वर्ल्ड कप में खेलने की ख्वाहिश जताई है। ऐसे में दोनों को अफगानिस्तान सीरीज में उतारा जाने की बात होने लगी क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है।

करीम से स्पोर्ट्स 18 पर चर्चा के दौरान पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली को वापस बुलाने के फैसले का मतलब यह है कि दोनों टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा होंगे। उन्होंने जवाब में कहा, ''अब इसमें कोई शक नहीं। जब आपने अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों प्लेयर का चयन किया है तो इसका मतलब है कि चयनकर्ताओं की सोच में बड़ा बदलाव आया है। उन्हें लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए अनुभव की जरूरत है। यही कारण है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है।''

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''एक और बात है। अब तक, चयनकर्ताओं ने एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या पर भरोसा दिखाया था मगर उनकी चोट के कारण सवाल उठ रहे हैं। यही वजह है कि चयनकर्ता एक कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में स्थिरता लाने के लिए रोहित शर्मा के पास वापस गए हैं।'' 

करीम का कहना है कि वनडे में शीर्ष क्रम में रोहित द्वारा आक्रामक होकर खेलना भी टी20 टीम में उनकी वापसी का कारण है। उन्होंने साथ ही कहा कि रोहित को चुने जाने के बाद कोहली का भी लौटना तय था। उन्होंने कहा, ''एक बार जब आपने रोहित को चुन लिया तो आप विराट को टीम से बाहर नहीं कर सकते। फिर यह बेहद जरूरी है कि आप और भी अधिक स्थिरता और मैच जीतने वाली पारियों के लिए रोहित के साथ-साथ विराट को भी टीम में शामिल करें।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें