विराट कोहली से पंगे लेने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल रूम में निकला सांप
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने भारत आए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन इन दिनों लखनऊ में हैं। लखनऊ में उनके होटल रूम में सांप निकला, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। बुधवार को इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला भिलवारा किंग्स से होना है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए जॉनसन इन दिनों लखनऊ में हैं और उनके होटल रूम में सांप निकला, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स को अपने पहले मैच में गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
मिचेल जॉनसन ने अपने होटल रूम के अंदर सांप की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली पोस्ट में उन्होंने इस सांप का टाइप पूछा है और लिखा कि वह उनके होटल रूम के दरवाजे पर टंगा हुआ था।
टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल ने जीत लिया इंडियन फैन्स का दिल- Photos
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज रह चुके मिचेल जॉनसन और विराट कोहली की ऑनफील्ड राइवलरी काफी मशहूर रही है। 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जॉनसन के खिलाफ विराट ने जमकर रन बनाए थे। इस तेज गेंदबाज के साथ विराट की मैदान पर कुछ कहासुनी भी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।