फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटदो दिन में मैच समाप्त होने पर 'बैड पिच' को लेकर आईसीसी ने बीसीसीआई से पूछा था सवाल, जानें तब क्या हुआ 

दो दिन में मैच समाप्त होने पर 'बैड पिच' को लेकर आईसीसी ने बीसीसीआई से पूछा था सवाल, जानें तब क्या हुआ 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को   लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कुछ लोग उसे एक सामान्य पिच करार दे रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि वह एक बैड पिच थी।...

दो दिन में मैच समाप्त होने पर 'बैड पिच' को लेकर आईसीसी ने बीसीसीआई से पूछा था सवाल, जानें तब क्या हुआ 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 27 Feb 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को   लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कुछ लोग उसे एक सामान्य पिच करार दे रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि वह एक बैड पिच थी। वानखेड़े के पूर्व पिच क्यूरेटर सुधीर नाइक ने भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को खराब करार दिया है। 

वेस्टइंडीज टीम में दो साल लौटे क्रिस गेल, भारत के खिलाफ था आखिरी मैच

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए सुधीर नाइक ने कहा, 'साल 2004 में वानखेड़े में टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था। जिसके बाद आईसीसी ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से पूछा था कि कोई कारण बताइए जिससे इस पिच को बैड पिच करार ना दिया जाए और क्यों अगला मैच कैंसिल ना कर दिया जाए। तब शरद पवार जो कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे उन्होंने मुझसे सम्पर्क किया था, हांलांकि कोई कार्रवाई नहीं हुई थी' उन्होंने कहा, 'मैं देखना चाहता हूं क्या आईसीसी यही एक्शन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ लेता है या नहीं।' 

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

सुधीर नाइक ने कहा, '2012 में खेले गए मुंबई टेस्ट में भी स्पिन बहुत था, लेकिन वह इतनी खराब पिच नहीं थी। जब पहले ही दिन पिच से धूल उड़ने लग जाए उसे तो बैड पिच ही कहेंगे।' भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त बनाए हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें