इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान बोले- अब होगा Bazball का असली टेस्ट
इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकलम की कोचिंग वाली टीम को लेकर कहा है कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Bazball का असली टेस्ट होगा।

इस खबर को सुनें
जब से इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स और कोचिंग की जिम्मेदारी ब्रेंडन मैकलम ने संभाली है, तभी से इंग्लैंड की टेस्ट टीम की दशा और दिशा बदल गई है। एक टीम जो लगातार मैच पर मैच और सीरीज पर सीरीज हारती चली आ रही थी, उसने अब मैच पर मैच और सीरीज पर सीरीज जीतना शुरू कर दिया है। स्टोक्स और मैकलम की जोड़ी की सराहना हो रही है। मैकलम की कोचिंग को Bazball कहा जा रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गॉवर चाहते हैं कि बेन स्टोक्स एंड कंपनी एशेज में अच्छा प्रदर्शन करे।
वह चाहते हैं कि इंग्लैंड दुनिया भर में हर जगह अपने निडर ब्रांड का क्रिकेट खेलना जारी रखे। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगाह किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास उन्हें कड़ी चुनौती देने के लिए मजबूत गेंदबाजी लाइन अप है। यह बयान तब आया जब स्टोक्स ने पिछले 11 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को नौ जीत दिलाई। इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से और घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज भी जीती।
गल्फ न्यूज से बात करते हुए डेविड गॉवर ने कहा, "Bazball की बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ है, यह मौका है कि हम इस एशेज सीरीज को जीत सकते हैं या नहीं यह अगले कुछ महीनों में सामने आएगा। यह दिलचस्प होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है और उनके अपने दमदार बल्लेबाज हैं और खेल के प्रति उनका अपना सकारात्मक दृष्टिकोण है। इंग्लैंड भी सकारात्मक महसूस करने लगेगा, यही पूरी संस्कृति है। वे फिर से हारने से डरते हैं, क्योंकि वे कहीं और जीतते रहने के लिए बैक करते हैं।"
ये भी पढ़ेंः पिंक सिटी के बाद राजस्थान की ब्लू सिटी में हो सकता है IPL का आयोजन, BCCI भेजेगी टीम
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के एकजुट होने पर गॉवर बोले, "पिछले 12 महीनों में इन घटनाओं पर किसने विश्वास किया होगा? वह एक शानदार लीडर के रूप में विकसित हुए हैं और (ब्रेंडन) मैकलम की भूमिका खूबसूरती से काम करती है। जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड की टेस्ट टीम को कुछ ही हफ्तों में बदल दिया, जब उन्होंने पदभार संभाला, तो यह अविश्वसनीय था।" इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में घर पर एशेज सीरीज जीती थी, जबकि 2019 में सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2021-22 में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदा था। 2017-18 में 4-0 और 2013-14 में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से हारा था।