भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों के लिए बेंगलुरु में शुरू की तैयारी, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें
बीसीसीआई ने टीम के सदस्यों के साथ अभ्यास करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों की दो तस्वीरें भी साझा की। एशियाई खेलों का 19वां संस्करण 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के दौरान हांगझोऊ में खेला जाएगा।
एशियाई खेलों में भाग लेने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वीवीएस लक्ष्मण अगुवाई वाले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) कोचों के संरक्षण में बुधवार को अभ्यास कर जमकर पसीना बहाया। इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मंगोलिया, कंबोडिया, जापान, नेपाल, हांगकांग, सिंगापुर, थाइलैंड, मलेशिया, बहरीन और मालदीव हिस्सा लेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ''एशियाई खेलों में भाग लेने वाली भारतीय क्रिकेट टीम वीवीएस लक्ष्मण अगुवाई वाले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) कोचों के संरक्षण में अभ्यास किया। यहां यह उनके अभ्यास की एक झलक है जहां उन्होंने आगामी मैचों की तैयार के लिए कड़ी मेहनत की।''
बीसीसीआई ने टीम के सदस्यों के साथ अभ्यास करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों की दो तस्वीरें भी साझा की। उल्लेखनीय है कि एशियाई खेलों का 19वां संस्करण 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के दौरान चीन के हांगझोऊ में खेला जाएगा। क्रिकेट के सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में आयोजित किए जाएंगे।
क्या युजवेंद्र चहल ने लड़ाई की है?... हरभजन सिंह ने स्टार स्पिनर के टीम से बाहर होने के गिनाए नए कारण
एशियाई खेल के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप हैं।
