The Ashes, 2021-22 : इंग्लैंड की टीम हारने से बाल-बाल बची, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट रोमांचक अंदाज में किया ड्रॉ
इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के संघर्ष के सहारे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करा दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के...

इस खबर को सुनें
इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के संघर्ष के सहारे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करा दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इंग्लैंड की टीम ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को 9 विकेट पर 270 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया। चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया अभी पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 से आगे है। इंग्लैंड को इस सीरीज में अबतक एक भी जीत नहीं मिली है। दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा।
The fourth #Ashes Test has ended in a DRAW after a desperate Australian fight to the end 🏏
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 9, 2022
📝 BLOG https://t.co/FyVZJRQHke pic.twitter.com/cvxutcWAfU
The nation wakes up 🎉#Ashes #PinkTest pic.twitter.com/i5ukjLy8jZ
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) January 9, 2022
He just keeps 𝗳𝗶𝗴𝗵𝘁𝗶𝗻𝗴 🦁
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) January 9, 2022
5⃣0⃣ more for Benjamin 🏏#Ashes #PinkTest pic.twitter.com/qSnQlXWXFt
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में भी ख्वाजा के शतक की मदद से 8 विकेट पर 416 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 294 रन पर सिमट गई। जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट पर 265 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को 9 विकेट पर 270 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया।
Finally! Australia get a huge breakthrough with talisman Stokes gone! #Ashes pic.twitter.com/vaCeTXkcm4
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2022
इंग्लैंड के लिए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 100 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 77 रन और बेन स्टोक्स ने 123 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के के सहारे 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 41, कप्तान जो रूट ने 24, जैक लीच ने 26 रन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने नाबाद 8 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 3, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने दो-दो जबकि कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ को एक-एक सफलता मिली।