Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़test team vice captain Ajinkya Rahane gets first dose of COVID-19 vaccine shares photo

शिखर धवन के बाद अजिंक्य रहाणे ने भी लगवाई कोविड-19 की पहली डोज, शेयर की फोटो

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है। 32 साल के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 8 May 2021 09:07 AM
share Share

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है। 32 साल के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं।

रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'टीके का पहला डोज आज लगवा लिया। मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं।' बता दें रहाणे से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को कोरोना टीका लगवाया था। इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था। 

रहाणे अब जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलते दिखाई देंगे। यह मैच 18-22 जून के बीच खेला जाएगा। यह मैच पहले लॉर्ड्स में होना था, लेकिन कोरोना के कारण पैदा हालात को देखते हुए आइसीसी ने इसे साउथम्प्टन में ट्रांसफर कर दिया। इस फाइनल के बाद भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से नॉटिंघम में होगी। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें