इरफान पठान की फिल्म 'कोबरा' का टीजर यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें - VIDEO
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अब फिल्मों में भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इरफान पठान तमिल फिल्म कोबरा से सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। शुक्रवार को फिल्म का टीजर यूट्यूब पर...
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अब फिल्मों में भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इरफान पठान तमिल फिल्म कोबरा से सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। शुक्रवार को फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हुआ जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। तमिल फिल्मों के सुपर स्टार चियान विक्रम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह तमिल फिल्मों में अपना जलवा बिखरेंगे। इरफान की कोबरा फिल्म बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर आएगी। पठान ने ही अपने पिछले जन्मदिन पर ही इस फिल्म के विषय में जानकारी दी थी। इस फिल्म को अजय गनामुत्थु डायरेक्ट कर रहे हैं।
इरफान पठान कोबरा फिल्म में एक तुर्की के एक इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। जो कि फिल्म के मुख्य किरदार का पीछे पड़ा हुआ है। इस टीजर के आते ही पठान के फैंस उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही पठान कमेंटटर के रुप में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने हालिया सम्पन्न श्रीलंका प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से धमाल मचाकर सुर्खियां बटोरी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।