मैनेजमेंट की बात अनसुना करना हार्दिक को पड़ सकता है भारी, क्या GT कैप्टन कर रहे अपनी मनमानी?
गुजरात टाइंटस की टीम ने आईपीएल 2023 में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं। लीग चरण में टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं और इसके बावजूद हार्दिक पांड्या ने आराम ना करने के बजाए लगातार खेलना चुना है।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है, जबकि प्वाइंट्स टेबल में भी अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। जारी सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। गुजरात की टीम क्वालीफाई करने के बावजूद अपनी कोर टीम के साथ खेलते हुए आ रही है और इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद टीम के 18 अंक हो गए थे और ये कंफर्म हो गया था कि टीम पहला क्वॉलिफायर खेलेगी। लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या ने टीम में सिर्फ एक या दो बदलाव किए हैं और सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आए।
हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कहा कि टॉप दो में पहुंचने के बाद मैनेजमेंट ने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम करने की सलाह दी थी लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने खेलना पसंद किया।
पांड्या ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमने सुना है कि ओस आएगी, इसलिए हम जानना चाहते हैं कि किस स्कोर का पीछा करना है। हमें (लीग चरण में) शीर्ष दो में आने के बाद आराम करने के लिये कहा गया था, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते थे। हम अपना ध्यान केंद्रित करके अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम एक चौकस टीम हैं, केवल एक तरह से नहीं खेलते हैं। हमारा लक्ष्य होता है कि हम विकेट का पूरा इस्तेमाल करें। (क्वालीफायर के लिये) यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे टीम में आए हैं।"
एमएस धोनी के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने चला बड़ा दांव, दो मैच खेलने वाले खिलाड़ी को हाईवोल्टेज मुकाबले में दिया
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला क्वॉलिफायर खेल रही है। इससे पहले टीम के प्रमुख खिलाड़ियों ने करीब सभी लीग मैच खेले हैं और आराम ना करने का फैसला किया है, ऐसे में टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी असर पड़ेगा। हालांकि बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या अगर चाहें तो वह अपने मेन खिलाड़ियों को आराम दे सकते थे लेकिन उन्होंने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ खेलने का निर्णय किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।