फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान के सामने खुली टीम इंडिया की पोल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले लेने चाहिए ये 5 सबक

पाकिस्तान के सामने खुली टीम इंडिया की पोल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले लेने चाहिए ये 5 सबक

एशिया कप 2023 के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम की पोल खुल गई। पाकिस्तान के खिलाफ हुए आधे-अधूरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया। सीनियर खिलाड़ी जिम्मेदारी के साथ नहीं खेले। 

पाकिस्तान के सामने खुली टीम इंडिया की पोल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले लेने चाहिए ये 5 सबक
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

एशिया कप 2023 के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम बड़ी तस्वीर देख रही है। ये तस्वीर है भारत में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप। भारतीय टीम इसकी तैयारियों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए आधे-अधूरे मैच में ही टीम इंडिया की पोल खुल गई। भारतीय टीम अगर वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने की राह देख रही है तो उसे इस मैच से पांच सबक लेने चाहिए। 

1. टॉप ऑर्डर फेल

एक बार जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल हो जाता है तो टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाती है और न ही टारगेट को चेज कर पाती है। ऐसे में भारतीय टॉप ऑर्डर को देखना होगा कि वे रन बनाए, जिनमें खुद कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम शामिल है। ये तीनों खिलाड़ी पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का दावा- शाहीन अफरीदी को बिल्कुल भी पढ़ या समझ नहीं पा रहे हैं रोहित शर्मा

2. लेफ्ट ऑर्म पेसर का नहीं है तोड़

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के पास लेफ्ट आर्म पेसर्स का तोड़ नहीं है। फिर चाहे बात रोहित शर्मा की हो, विराट कोहली की हो या फिर केएल राहुल या शुभमन गिल की हो। सभी खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं। भारतीय टीम को इस खौफ के साए से बाहर निकलना होगा और आक्रमण की तैयारी करनी होगी। 

3. बड़ी साझेदारी की कमी खली

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच करीब 140 रनों की साझेदारी हुई। अन्य किसी भी विकेट के लिए कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। यही वजह थी कि भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ महज 266 रन ही बना सकी। इससे साफ हो गया है कि अगर इस तरह से साझेदारी की कमी किसी बड़े मैच या नॉकआउट मैच में हुई तो फिर भारत हार जाएगा। 

बाबर आजम की ये गलती पड़ी पाकिस्तान पर भारी? 40 ओवर के अंदर सिमट सकता था भारत

4. बैटिंग में गहराई किस काम की

भारतीय कप्तान और मैनेजमेंट हमेशा वनडे फॉर्मेट में इस बात की दलील देते नजर आते हैं कि वे बैटिंग में गहराई चाहते हैं, लेकिन ये गहराई किस काम की अंतिम 4 बल्लेबाज महज 27 रन बना पाए। रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करने के लिए खिलाया गया, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने निराश किया। इससे बचना होगा। 

5. जिम्मेदारी और शॉट सिलेक्शन

एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन इन्होंने टीम को निराश किया। बात चाहे विराट कोहली की हो, रविंद्र जडेजा की हो या शुभमन गिल की। इन खिलाड़ियों के शॉट सिलेक्शन भी चिंता का विषय रहे। किसी के पैर नहीं चले तो किसी ने गेंद को छोड़ने का मन बनाया था। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े