टीम इंडिया ने जीता वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा वॉर्मअप मैच, अब पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा वॉर्मअप मैच जीत लिया। हालांकि, टीम पहला मैच हार गई थी। वहीं, अब टूर्नामेंट में भारत का सीधा मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

इस खबर को सुनें
ऋषा घोष के आक्रामक अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को स्टेलनबोश में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 52 रन से हरा दिया। हालांकि, भारत की टीम को पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात मिली थी। एक लो स्कोरिंग मैच में भारत की टीम 130 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई थी।
भारत के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। देविका वैद्य (21 रन पर दो विकेट) भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (40) और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाईं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 35 रन ही बनाए थे, लेकिन इसके बाद ऋचा घोष (नाबाद 91) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (41) ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया।
आकाश चोपड़ा ने बताया कैसा है ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक, पूर्व क्रिकेटरों ने किए ये प्रिडिक्शन
ऋषा ने 56 गेंद की अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और तीन चौके मारे, जबकि जेमिमा ने 27 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जड़ा। पूजा वस्त्रकर ने अंत में चार गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की टीम का पहला मैच इस टूर्नामेंट में रविवार 12 फरवरी को पाकिस्तान की टीम के साथ है।