Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़team india will not go to Pakistan for ICC Champions Trophy 2025 got another big hint

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC का 'प्लान B' तैयार, अगर भारतीय टीम नहीं गई पाकिस्तान तो...

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसको लेकर एक और बड़ा संकेत मिल गया है। आईसीसी ने एक बजट तैयार किया है, जिसमें बाहर होने वाले मैच भी शामिल हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली'\Sun, 4 Aug 2024 06:51 AM
हमें फॉलो करें

ICC Champions Trophy 2025 इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए, लेकिन भारतीय टीम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच एक बड़ा संकेत मिला है कि पीसीबी को एशिया कप 2023 की तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करनी पड़ सकती है। यहां तक कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी भी इसके लिए तैयार है और आईसीसी ने इसके लिए बजट भी लगभग फाइनल कर लिया है। 

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 65 मिलियन डॉलर यानी करीब साढ़े 500 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। इसमें ये बात भी बताई गई है कि अगर पाकिस्तान के बाहर मैच आयोजित किए जाएं तो इसी में से पैसे खर्च किए जाएंगे। 65 में से 20 मिलियन डॉलर इनामी राशि इस टूर्नामेंट में होगी। 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाने वाले इस इवेंट के लिए पाकिस्तान में तैयारी हो रही है। हालांकि, भारत की भागीदारी या अनुपस्थिति के महत्वपूर्ण मुद्दे पर आईसीसी एजीएम में ज्यादा चर्चा नहीं की गई, लेकिन किसी भी स्थिति के लिए एक आकस्मिक योजना बनाई गई है।  

चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए लगभग 35 मिलियन डॉलर आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों और पुरस्कार राशि के लिए अतिरिक्त 20 मिलियन डॉलर खर्च होने हैं। वहीं, 15 मैचों के इस 20 दिवसीय टूर्नामेंट के टेलीविजन से जुड़ी लागतों के लिए 10 मिलियन डॉलर स्वीकृत किए गए हैं। हालांकि, आईसीसी की तरफ से आधिकारिक ऐलान इसका नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐसा ही होने वाला है। इससे साफ कहा जा सकता है कि भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर आयोजित होने हैं, जिसमें दुबई सबसे आगे है।

रिपोर्ट के अनुसार मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) के अनुमोदन नोट में उल्लेख किया गया है, "पीसीबी ने मेजबान समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और प्रबंधन के साथ मिलकर एक इवेंट बजट का मसौदा तैयार किया है, जिसे अनुमोदन के लिए एफएंडसीए को प्रस्तुत किया गया है। प्रबंधन ने पाकिस्तान के बाहर कुछ मैच खेलने की आवश्यकता होने पर इवेंट के आयोजन की लागत में वृद्धि के अनुमान को भी मंजूरी दे दी है।" इससे साफ है कि आईसीसी ने भी प्लान बी तैयार कर रखा है कि अगर कुछ मैच पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाएं तो उसकी लागत आईसीसी वहन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें