फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWBBL 2021: महिला बिग बैश में धमाल मचाती नजर आएंगी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, होबार्ट हरिकेंस के साथ किया करार

WBBL 2021: महिला बिग बैश में धमाल मचाती नजर आएंगी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, होबार्ट हरिकेंस के साथ किया करार

भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषा घोष इस साल बिग बैश में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलती हुई नजर आएंगी। वह इस लीग में शामिल होने वालीं टीम इंडिया की तरफ से सातवीं खिलाड़ी हैं। इससे पहले...

WBBL 2021: महिला बिग बैश में धमाल मचाती नजर आएंगी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, होबार्ट हरिकेंस के साथ किया करार
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 01 Oct 2021 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषा घोष इस साल बिग बैश में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलती हुई नजर आएंगी। वह इस लीग में शामिल होने वालीं टीम इंडिया की तरफ से सातवीं खिलाड़ी हैं। इससे पहले स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज जैसी प्लेयर बिग बैश में टीमों के साथ करार कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में ऋचा भारतीय टीम का हिस्सा रही थीं और उन्होंने बल्ले से अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। 

IPL 2021: आर अश्विन और इयोन मोर्गन विवाद के लिए सहवाग ने दिनेश कार्तिक को ठहराया जिम्मेदार, खेल भावना का भी पढ़ाया पाठ

ऋचा पहले वनडे में 32 रन बनाकर नाबाद रही थीं, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 44 रनों की शानदार पारी खेली थी। घोष के साथ हुए क़रार के बाद होबार्ट का दल क़रीब-क़रीब पूरा हो गया है, हालांकि उन्हें अब बस रेचल ट्रेनामैन की रिप्लेसमेंट तलाशनी है। घोष के अलावा साउथ अफ़्रीका की मिनॉन डुप्री और न्यूज़ीलैंड की रेचल प्रीस्ट दो और विदेशी खिलाड़ी होबार्ट का हिस्सा हैं। इससे पहले स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा (सिडनी थंडर), शेफ़ाली वर्मा और राधा यादव (सिडनी सिक्सर्स) और जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगेड्स) का भी इस लीग में अलग-अलग टीमों के साथ क़रार हो चुका है। महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 14 अक्टूबर से होनी है और पहला मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच में खेला जाना है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 नवंबर को होगा। पिछले सीजन सिडनी थंडर ने मेलबर्न को हराकर खिताब को अपने नाम किया था। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें