IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत के जश्न का वीडियो हुआ वायरल, इस खिलाड़ी को बिना मैच खेले मिला ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य
धोनी ने अपनी कप्तानी में सीरीज जीतने के बाद टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य दिया था। यह अब टीम इंडिया की परंपरा बन चुकी है। रोहित ने भी इसे फॉलो करते हुए अर्शदीप को ट्रॉफी थमाई।

इस खबर को सुनें
भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर दौरे का अंत जीत के साथ किया। मैनचेस्टर में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को भारत ने ऋषभ पंत के शतक के दम पर 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। 8 साल बाद भारत इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज हराने में कामयाब रहा है, इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर तिरंगा लहराया था। इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाफ जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आप भी देखें वीडियो
रोहित शर्मा ने खत्म किया मैनचेस्टर का 39 साल का सूखा, भारतीय कप्तानों की खास सूची में हुए शामिल
अर्शदीप को मिला ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में सीरीज जीतने के बाद टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य दिया था। यह अब टीम इंडिया की परंपरा बन चुकी है। विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा और बाकी कप्तान भी इस राह पर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य अर्शदीप सिंह को मिला। अर्शदीप को वनडे टीम के लिए चुना तो गया था, मगर चोटिल होने की वजह से यह खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सका।
इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोकते ही कोच राहुल द्रविड़ की बराबरी कर बैठे ऋषभ पंत
मैनचेस्टर में खत्म हुआ जीत का सूखा
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच से पहले भारत ने मैनचेस्टर में मेजबानों के खिलाफ चार मुकाबले खेले थे जिसमें टीम को तीन बार हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को एकमात्र जीत वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने 1983 में दिलाई थी। इसके बाद कोई कप्तान इस मैदान पर भारत को नहीं जिता पाया था, मगर अब 39 साल का सूखा खत्म कर रोहित शर्मा ने यह कारनामा कर दिखाया है।