Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India T20 World Cup 2024 Squad Announcement LIVE icc t20 wc India player list rohit sharma Ajit Agarkar virat kohli sanju samson Hardik pandya

India T20 World Cup Squad Announcement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, किसी मिले मौका और किसका कटा पत्ता? यहां देखें पूरी लिस्ट

India T20 World Cup 2024 Squad Announcement: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐलान भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा कमान संभालेंगे। हार्दिक उपकप्तान होंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 11:13 AM
share Share

India T20 World Cup Announcement: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अजीत अगारकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने चार बैक-अप खिलाड़ियों को भी चुना गया है। रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे। शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। 

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से काफी बहस छिड़ी हुई थी लेकिन सिकेटर्स ने उनपर भरोसा कायम रखा है। कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर आग उगल रहा है। ऑलराउंडर शिवम दुबे भी वर्ल्ड कप का टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा दुबे आईपीएल के मौजूदा सीजन में खूब मचा रहे हैं।

विकेटकीपर ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्होंने दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने आईपीएल से प्रतिसपर्धी क्रिकेट में कमबैक किया। वह शानदार लय में हैं। स्क्वॉड में संजू सैमसन अन्य विकेटकीपर होंगे। वह भी इन इनों गजब की फॉर्म हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी अवसर मिला है। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेले थे। पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। बैकअप प्लेयर्स- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Team India t20 world cup squad Updates

2:16 PM - India t20 world cup squad live - अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम की सेलेक्शन मीटिंग चल रही है। 

1:35 PM - India t20 world cup squad live - बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए चयन समिति की बैठक के लिए अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल पहुंचे।

12:35 PM - India t20 world cup squad live - तेज गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम में कौन-कौन शामिल होगा, ये देखना बाकी है। 

12:00 PM - India t20 world cup squad live - विकेटकीपर को लेकर माथापच्ची होनी है, क्योंकि इस समय ऋषभ पंत और संजू सैमसन के अलावा केएल राहुल इसके लिए रेस में हैं। दो ही विकेटकीपर टीम का हिस्सा होंगे।

11:00 AM - India t20 world cup squad live - मंगलवार 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक अपडेट इस पर सामने नहीं आया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें