फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'धौनी के चारों तरफ घूमती है टीम इंडिया, विराट को भी उनपर भरोसा'

'धौनी के चारों तरफ घूमती है टीम इंडिया, विराट को भी उनपर भरोसा'

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ 2003 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। उन्होंने विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के मद्देनजर अपनी राय भी दी है।...

'धौनी के चारों तरफ घूमती है टीम इंडिया, विराट को भी उनपर भरोसा'
रोहन पाठक,मुंबईTue, 19 Feb 2019 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ 2003 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। उन्होंने विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के मद्देनजर अपनी राय भी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम महेंद्र सिंह धौनी के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने कहा कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज बेशक कप्तान नहीं हैं, लेकिन मैच में विराट कोहली उन पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। 

मोहम्मद कैफ ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ''धौनी टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। बेशक वह कप्तान नहीं हैं, लेकिन विराट कोहली कठिन परिस्थितियों में उनकी ही मदद लेना पसंद करते हैं। यानी टीम आज की धुरी आज भी धौनी ही हैं।''

100 दिन दूर WORLD CUP 2019, जानिए क्यों है 'विराट सेना' में वर्ल्ड चैंपियन बनने का दम

उन्होंने आगे कहा, ''युवा गेंदबाज जब भी परेशानी में होते हैं तो धौनी के ही पास जाते हैं। कैफ को नेटवेस्ट सीरीज, इंग्लैंड, 2002 के फाइनल में युवराज सिंह के साथ अहम साझेदारी के लिए जाना जाता है।'' उन्होंने कहा कि वनडे में धौनी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं

कैफ ने कहा, ''महेंद्र सिंह धौनी की हालिया फॉर्म शानदार है, खासतौर पर जिस तरह वह ऑस्ट्रेलिया में खेले। धौनी के अलावा कोहली और दूसरे खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं। विश्व कप जीतने की हमारी संभावनाएं बहुत हैं।''

जब कप्तान के रूप में विराट कोहली की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो मोहम्मद कैफ ने कहा कि वह प्रेरक कप्तान हैं। मुझे लगता है वह भारत की अपेक्षाओं पर उतरने वाले कप्तान हैं। जब से कोहली ने भारत के लिए खेलना शुरू किया है वह लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। 

दिनेश कार्तिक ने बताया, धौनी-विराट और रोहित की कप्तानी में क्या है फर्क

कैफ ने कहा, ''कोहली बेहतर परफॉर्म करने के लिए खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं। मुझे लगता है कि विश्व कप में टीम इंडिया एक बेहतरीन टीम साबित होगी। भारत को कोहली जैसे कप्तान की ही जरूरत थी, जो टीम के लिए मैच जीत सके। वर्ल्ड कप में हमारा दावा सबसे मजबूत है।''

उत्तर प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आगामी विश्व कप के दावेदारों में दो टीमों को चुना है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है भारत और इंग्लैंड प्रमुख दावेदार होंगे।' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें