फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है, जान लीजिए

टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है, जान लीजिए

टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है, ये आपके लिए जानना जरूरी है, क्योंकि WTC 2023 final में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है, जान लीजिए
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 08 Jun 2023 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Test Championship 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार 7 जून को जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता तो वे खुश नजर आए। टीम इंडिया का मैनेजमेंट और खिलाड़ी भी खुश थे, क्योंकि पिच पर हरी घास थी और बादल छाए हुए थे। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना ही उचित लग रहा था। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। हालांकि, पूरे दिन के खेल में भारत को तीन ही विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला, जो जल्द शतक में भी तब्दील हो सकता है। अब आप जान लीजिए कि भारत का टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड कैसा है। 

दरअसल, WTC 2023 फाइनल से पहले भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 57 बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टीम इंडिया की किस्मत ज्यादा खराब रही है, क्योंकि टीम पहले गेंदबाजी करते हुए जितने मैच जीती नहीं है, उससे दो गुने मैच हार चुकी है। इसके अलावा उससे कहीं ज्यादा मैचों में नतीजा ड्रॉ रहा है। आखिरीबार टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी हो और मैच जीता हो, ये साल 2013 में हुआ था, जब मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीत हासिल की थी। वह मैच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट मैच था। इसके बाद एक भी मैच में भारत को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने पर त नहीं मिली है।

सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर मचाया धमाल, इस लिस्ट में हुए शामिल

आपको बता दें, भारतीय टीम ने 57 बार टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन सिर्फ 9 ही बार टीम को जीत मिली है। भारत को इस दौरान 20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 28 मैचों का नतीजा ड्रॉ रहा है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारत ने दो बार इंग्लैंड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते हैं। एक बार लॉर्ड्स में 1986 में और दूसरी बार 2007 ट्रेंट ब्रिज में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए मैच जीता। 7 बार इंग्लैंड में भारत की टीम ने ऐसा किया है, जिसमें दो बार जीत, 3 बार हार और दो मैच ड्रॉ के रूप में रहे हैं। अब देखना ये है कि WTC 2023 फाइनल मैच का नतीजा क्या होता है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े