टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ही नहीं, टीम से भी बाहर हुए ऋषभ पंत; 4 ऑलराउडर्स के साथ उतरी टीम
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत का पत्ता कट गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को चुना गया है, जो नंबर 5 पर खेलेंगे, जबकि 4 ऑलराउडर्स के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरी है।

इस खबर को सुनें
भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लिटन दास पहली बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी बाहर बैठना पड़ा है।
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने उपकप्तान केएल राहुल को मौका दिया है, जबकि ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शिखर धवन करेंगे। विराट कोहली नंबर तीन पर होंगे और श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेलेंगे। नंबर 5 पर केएल राहुल होंगे, जबकि 4 ऑलराउंडर भारत की प्लेइंग इलेवन में देखने को मिलेंगे, जिनमें दो बैटिंग और दो बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।
बीसीसीआई ने टॉस के दौरान एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के कहने पर ऋषभ पंत को टीम से रिलीज कर दिया गया है, जो टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, अक्षर पटेल को थोड़ी बहुत चोट की समस्या है, इस कारण वे इस वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, दोनों के रिप्लेसमेंट की घोषणा बोर्ड ने नहीं की है।
भारतीय टीम ने ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है, जबकि पेसर कुलदीप सेन को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है, जो लंबे समय से वनडे क्रिकेट में दमदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन