रोहित शर्मा ने वनडे का नया कप्तान बनने के बाद कहा, विराट कोहली आज भी टीम के लीडर
रोहित शर्मा को बुधवार को टीम इंडिया की वनडे टीम का कप्तान बान दिया गया। इसी के साथ विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में ही भारत की अगुवाई करेंगे। विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से 95 वनडे मैचों में...

रोहित शर्मा को बुधवार को टीम इंडिया की वनडे टीम का कप्तान बान दिया गया। इसी के साथ विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में ही भारत की अगुवाई करेंगे। विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से 95 वनडे मैचों में कप्तानी की और भारत को 65 मैच में जीत दिलाई। उनकी जीत का औसत 70.43 रहा जो कि शानदार है। रोहित को करीब एक महीने पहले टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई थी। रोहित शर्मा का मानना है कि कोहली की मौजूदगी टीम के लिए अब भी महत्वपूर्ण है। । उन सभी चीजों को एक साथ रखा जाता है, आप चूकना नहीं चाहते हैं।
रोहित शर्मा ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार के एक शो में बातचीत के दौरान कहा,' कोहली जैसे क्वालिटी वाले बल्लेबाज की हमेशा टीम में जरूरत होती है। टी-20 में 50 से ऊपर का औसत शानदार और अविश्वसनीय है। उन्होंने भारत के लिए कई कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है। उनकी तरह की क्वालिटी वाले बल्लेबाज की जरूरत है। इसके साथ ही वो अभी भी टीम के नेता हैं। आप उस तरह के बल्लेबाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहते हैं। उनकी टीम के लिए उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है।'
वनडे टीम की कमान संभालने के बाद कोहली ने 21 शतकों समेत 5449 रन बनाए हैं। वो भारत को जीत दिलाने वाले चौथे सबसे सफल वनडे कप्तान हैं। वहीं रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल खिताब जिताए हैं। कोहली की अनुपस्थिति में रोहित ने भारत को साल 2018 में एशिया कप भी जिताया था। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से 8 में टीम इंडिया को जीत और सिर्फ दो में हार मिली है।