फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटलगातार तीसरे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम ने सबको चौंकाया, प्लेइंग इलेवन में किया सिर्फ एक बदलाव

लगातार तीसरे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम ने सबको चौंकाया, प्लेइंग इलेवन में किया सिर्फ एक बदलाव

एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल खेल रहे हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

लगातार तीसरे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम ने सबको चौंकाया, प्लेइंग इलेवन में किया सिर्फ एक बदलाव
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। एशिया कप 2023 में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण भारत को लगातार दो दिन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारत ने 228 रन से मैच जीता और लगातार तीसरे दिन मैदान पर खेलने उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला है। हालांकि टीम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को मौका मिला है। 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव करके शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में रखा है। श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम आगामी विश्व कप को देखते हुए दो प्लेइंग इलेवन तैयार कर रही है। भारतीय टीम एक टीम कॉम्बिनेशन में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ उतरती है, जबकि दूसरे टीम कॉम्बिनेशन में वह चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरती है। ऐसे में आज टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। 

श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, IND vs SL मैच में उपलब्ध नहीं, क्या एशिया कप छोड़कर लौटें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें