फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs AUS: सिडनी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा समेत पांचों खिलाड़ी भी साथ

IND vs AUS: सिडनी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा समेत पांचों खिलाड़ी भी साथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना हो चुकी है। कोविड-19 प्रोटोकॉल...

IND vs AUS: सिडनी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा समेत पांचों खिलाड़ी भी साथ
Shubham Mishraलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 04 Jan 2021 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना हो चुकी है। कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर चल रही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच के बावजूद रोहित शर्मा समेत पांचों खिलाड़ी भी टीम इंडिया के साथ चार्टडे फ्लाइट में सफर करेंगे। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और दोनों ही टीमों के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। 

IND vs AUS: फैन ने शोएब अख्तर से पूछा, एक शब्द में करो रोहित शर्मा को एक्सपलेन, मिला दिल जीत लेना वाला जवाब

इससे पहले, बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि 3 जनवरी को हुए सभी भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत पर उस वक्त कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा था, जब यह पांचों खिलाड़ी मेलबर्न में एक रेस्तरां में खाना खाने के लिए गए थे। इस दौरान एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी और दावा किया था कि पंत ने उसको गले लगाया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच पूरी होने तक इन पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहने को कहा था। 

सचिन तेंदुलकर ने की बुमराह की जमकर तारीफ, जानें क्या कुछ कहा

हालांकि, इसके बाद, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा था, 'अगर आप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बयान को ध्यान से पढ़ेंगे तो उन्होंने कभी नहीं कहा कि यह एक उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि वे यह निर्धारित करना चाहते हैं कि क्या यह उल्लंघन है।' उन्होंने बताया, 'इसलिए टीम के साथ सिडनी जाने वाले इन पांच खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पूरी टीम कल दोपहर उड़ान भर रही है।'
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।