फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेट'ज्यादा समय नहीं मिल पाता', BGT से पहले राहुल द्रविड़ ने कर दिया इस खास रणनीति का खुलासा, ऑस्ट्रेलियाई टीम हो जाएगी चौकन्नी

'ज्यादा समय नहीं मिल पाता', BGT से पहले राहुल द्रविड़ ने कर दिया इस खास रणनीति का खुलासा, ऑस्ट्रेलियाई टीम हो जाएगी चौकन्नी

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का आगाज होने जा रहा है। सीरीज के लिए भारतीय टीम एक खास रणनीति पर फोकस कर रही, जिसका द्रविड़ ने खुलासा किया है।

'ज्यादा समय नहीं मिल पाता', BGT से पहले राहुल द्रविड़ ने कर दिया इस खास रणनीति का खुलासा, ऑस्ट्रेलियाई टीम हो जाएगी चौकन्नी
Md.akram एजेंसी,नागपुरSun, 05 Feb 2023 04:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण खासकर स्लिप में कैचिंग पर होगा। अतीत में स्लिप में भारत का क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय रहा है और द्रविड़ ने कहा कि टीम इसमें सुधार की कोशिश कर रही है। 

द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में कहा, ''हर कोई फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है।'' उन्होंने कहा, ''इनमें कुछ खिलाड़ी सफेद गेंद के प्रारूप से टेस्ट खेलने आये हैं और नेटपर उन्हें अतिरिक्त अभ्यास करते देखकर अच्छा लगा।'' भारतीय टीम वीसीए स्टेडियम पर नेट अभ्यास कर रही है। पहला टेस्ट वीसीए जामथा स्टेडियम पर खेला जायेगा। 

द्रविड़ ने कहा, ''फील्डिंग काफी महत्वपूर्ण है। करीबी कैचिंग पर ध्यान देना होगा क्योंकि सीरीज में इसकी भूमिका अहम होगी।'' उन्होंने कहा, ''स्लिप फील्डिंग और कैचिंग पर काफी फोकस रहेगा। जब आप लगातार यात्रा करते हैं तो इन चीजों पर काम करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता। हमने कुछ लंबे नेट सत्र किये। कोचिंग स्टाफ के लिये भी यह अच्छा है क्योंकि हम इतना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं कि इसके लिये समय नहीं मिल पाता।'' 

उन्होंने कहा, ''इस सप्ताह अभ्यास के लिये समय मिल पाना अच्छा रहा। कोचिंग स्टाफ इसके लिये एक महीने से तैयारी कर रहा था। मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक चल रहा है।'' नागपुर के बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा एक मार्च से धर्मशाला में और चौथा नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जायेगा । द्रविड़ ने कहा, ''मेरे हिसाब से तो यह छोटा ही शिविर था। मुझे लंबे शिविर पसंद है जिनमें खेल पर काम हो सके लेकिन मुझे फिर भी खुशी है कि यहां पांच छह दिन मिल सके।'' 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।