फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: लॉर्ड्स में कर दिखाया अब हेडिंग्ले लीड्स में भी 19 साल पहले वाला इतिहास दोहराओ विराट, इस वजह से रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI में दो मौका

IND vs ENG: लॉर्ड्स में कर दिखाया अब हेडिंग्ले लीड्स में भी 19 साल पहले वाला इतिहास दोहराओ विराट, इस वजह से रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI में दो मौका

लॉर्ड्स में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें लीड्स का मैदान फतह करने पर है। हेडिंग्ले लीड्स का मैदान भारत को काफी रास आता है। टीम इंडिया ने अंग्रेजों के खिलाफ इस ग्राउंड पर खेले...

IND vs ENG: लॉर्ड्स में कर दिखाया अब हेडिंग्ले लीड्स में भी 19 साल पहले वाला इतिहास दोहराओ विराट, इस वजह से रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI में दो मौका
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 Aug 2021 08:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लॉर्ड्स में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें लीड्स का मैदान फतह करने पर है। हेडिंग्ले लीड्स का मैदान भारत को काफी रास आता है। टीम इंडिया ने अंग्रेजों के खिलाफ इस ग्राउंड पर खेले आखिरी दोनों ही टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। भारत की टीम अंतिम बार क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में साल 2002 में उतरी थी और तब भारतीय टीम ने मेहमानों को एक पारी और 46 रनों से रौंदा था। ऐसे में टीम इंडिया के फैन्स एकबार फिर कप्तान विराट कोहली से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। 

IPL 2021: क्या भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की वजह से वानिंदु हसरंगा हुए आरसीबी की टीम में शामिल, हेड कोच ने दिया जवाब

2002 में खेले गए उस टेस्ट मैच में भारत की तरफ से 11 विकेट अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने चटकाए थे। कुंबले ने मैच में 7 और भज्जी ने 4 विकेट झटके थे। आंकड़ों को देखते हुए विराट रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान जडेजा और अश्विन को एकसाथ उतारने के सोचेंगे या नहीं। हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर भारत का सामना इंग्लैंड से 6 बार हुआ है, जिसमें से 2 बार जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि अंग्रेजों ने तीन बार मैदान मारा है। भारत ने हालांकि आखिरी दोनों ही टेस्ट मैचों में इस ग्राउंड पर इंग्लिश टीम को पटखनी दी है। 

IND vs ENG 2021: टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट के लिए हेडिंग्ले में जमाया अपना अड्डा, कुछ इस अंदाज में शुरू की अपनी तैयारी 

विराट कोहली की कप्तानी में खेली रही टीम इंडिया अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रनों से रौंदा था। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 8 विकेट झटके थे, जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 9वें के लिए यादगार 89 रनों की अट्टू साझेदारी निभाई थी। इससे पहले ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा था। भारत ने इंग्लैंड को आखिरी बार उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2007 में मात दी थी। इसके बाद से 2014 और फिर 2018 दौरे पर टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी थी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें