IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों द्वारा रेस्तरां में किए गए ऑर्डर के बिल में दिखा बीफ, ट्विटर पर फैन्स ने रोहित शर्मा को किया जमकर ट्रोल
मेलबर्न में रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों द्वारा रेस्तरां में बैठकर किए गए लंच को लेकर बवाल मच गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं और पांचों प्लेयरों को...

मेलबर्न में रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों द्वारा रेस्तरां में बैठकर किए गए लंच को लेकर बवाल मच गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं और पांचों प्लेयरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करेगी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर साजिश करने का आरोप लगाया है। इसी बीच, मामले में नई चीज सामने आ रही है। ट्विटर पर रेस्तरां का वो बिल वायरल हो रहा है, जिसमें बीफ का ऑर्डर भी दिख रहा है। तमाम क्रिकेट फैन्स इसको लेकर रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
#beef wtf... After indian cricketers eat beef and pork
— Kabir Khan (@Kabirkhan04) January 2, 2021
Le bhakts and company 🤣🤪🤪🤪🤪
-Beef -pork ke liye maaf bhi kar dete inko but ye MC chinese restaurant mein kyo gye 😂 pic.twitter.com/SN48wJEAFl
Hypocrisy rules! #beef pic.twitter.com/URoEo4pCeS
— Gaurav Gupta (@g48660305) January 3, 2021
ट्विटर पर फैन द्वारा किए ऑर्डर के उस बिल में बीफ साफतौर पर लिखा नजर आ रहा है, जिसके बाद फैन्स ने रोहित शर्मा को आड़े हाथों ले लिया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत नए साल के मौके पर मेलबर्न के एक रेस्तरां में लंच करने गए थे, जिसके बाद वहां उनसे मिले एक फैन ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी और यह भी दावा कि उसने पंत को गले लगाया लेकिन बाद में यह ट्वीट हटा लिया। हालाकिं, बीसीसीआई ने साफ किया था कि किसी भी खिलाड़ी ने बायो बबल प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा था।
Sharma ji inner feeling 😂😂#beef pic.twitter.com/WIsfhdtPj6
— Roman Empire (@RomanEm73754515) January 3, 2021
#beef
— Piyush Sharma (@PiyushS27106635) January 3, 2021
Fans trying to figure out to eats the beef pic.twitter.com/ukEyyMxm9f
भारत की टीम तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए जल्द ही सिडनी रवाना होगी। टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। रहाणे ने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इससे पहले, एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलया ने भारत को डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हराया था।