फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपुलवामा अटैक: मोहम्मद शमी बोले- देश के लिए गेंद छोड़ ग्रेनेड भी उठाने के लिए तैयार हूं

पुलवामा अटैक: मोहम्मद शमी बोले- देश के लिए गेंद छोड़ ग्रेनेड भी उठाने के लिए तैयार हूं

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।...

पुलवामा अटैक: मोहम्मद शमी बोले- देश के लिए गेंद छोड़ ग्रेनेड भी उठाने के लिए तैयार हूं
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,नई दिल्ली। Mon, 18 Feb 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। मोहम्मद शमी ने कहा, 'मैं भारत के लिए गेंद छोड़कर ग्रेनेड उठाने के लिए भी तैयार हूं। जब हम देश के लिए क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो सैनिक सरहदों की रक्षा करते हैं। हम इस संकट के समय अपने जवानों के परिजनों के साथ खड़े हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।' 

सहवाग, बिग बी और धवन भी कर चुके हैं मदद की पेशकश
इससे पहले शिखर धवन ने भी ट्विटर पर एक भावनात्मक वीडियो शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों और सभी भारतीयों से आगे आकर शहीद जवानों की मदद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने खुद भी शहीद जवानों के परिवार वालों की आर्थिक मदद देने की बात कही थी। वहीं, पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शहीद हुए सभी 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की है। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया है। इससे पहले ​अमिताभ बच्चन ने भी शहीद जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए के आर्थिक मदद की घोषणा की है।

Read Also: VIDEO: पुलवामा शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए शिखर धवन, फैन्स से हाथ जोड़कर की अपील

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें