फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का करार पांच सितंबर से होगा लागू

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का करार पांच सितंबर से होगा लागू

भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल पांच सितंबर से अस्तित्व में आएगा और यह 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक कायम रहेगा। कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय सीएसी ने मुख्य कोच रवि...

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का करार पांच सितंबर से होगा लागू
आईएएनएस,नई दिल्लीSun, 01 Sep 2019 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल पांच सितंबर से अस्तित्व में आएगा और यह 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक कायम रहेगा। कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय सीएसी ने मुख्य कोच रवि शास्त्री को अपने पद पर कायम रखा है। वहीं पांच सदस्यीय चयन समिति ने भरत अरुण को गेंदबाजी कोच और आर. श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाए रखने का फैसला किया तो संजय बांगड़ की जगह पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच के तौर पर प्रस्तावित किया है। प्रशासकों की समिति (सीओए) सपोर्ट स्टाफ को अपनी मंजूरी जल्दी दे देगी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि नए करार पांच सितंबर से अस्तित्व में आएंगे और तब तक जो भी जरूरी मंजूरी लेनी हैं वो ले ली जाएंगी। भारतीय टीम के भी इसी दिन विंडीज दौरे से लौटने की संभावनाएं हैं। 

VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक के बाद विराट कोहली के लिए कही ये बात

अधिकारी ने कहा, “सभी तरह की चीजें हो चुकी हैं और अब बस सीओए की मंजूरी बाकी है। एक बार जब यह हो जाएगा तो कोचिंग स्टाफ को अनुबंध सौंप दिए जाएंगे। स्टैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच को लेकर अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनका परिक्षण जारी है। एक बार यह हो जाए तो सीओए द्वारा सभी तरह के करार एक साथ किए जाएंगे। करार पांच सितंबर से शुरू होंगे इसलिए प्रक्रिया पूरी करने में अभी समय है।”

बल्लेबाजी कोच को लेकर इस दौरान काफी चचार्एं रहीं। बांगड़ को नंबर-4 के लिए मजबूत न विकल्प ढूंढ़ने के कारण बाहर जाना पड़ा है। इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि टीम के अंदर ही कुछ लोगों ने बात की थी कि किस तरह से बल्लेबाजों को अपनी गलतियों सुधारने के लिए पूर्व बल्लेबाजों के पास जाना पड़ा। 

INDvsWI: इशांत शर्मा के फैन हुए सुनील गावस्कर, तारीफ में कहीं ये बातें

सूत्र ने कहा, “मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन यह सभी को पता है कि टीम के मौजूदा बल्लेबाजों ने बताया था कि अपने खेल में सुधार करने के लिए किस तरह से उन्हें पूर्व खिलाड़ियों के पास जाना पड़ा था।” विंडीज के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से पहले टेस्ट टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे एनसीए में राहुल द्रविड़ के पास गए थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें